Upcoming IPO GMP 55% - सरकारी प्रोजेक्ट करने वाली बेंगलुरु की कंपनी Denta Water

शेयर बाजार में बहुत कम ऐसा होता है जब कोई Initial public offering (सार्वजनिक प्रस्ताव) LONG TERM INVESTMENT और IPO LISTING GAIN, दोनों प्रकार के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन जाता है। इस आईपीओ के लिए ग्रे मार्केट में 55% से अधिक प्रीमियम चल रहा है। जनवरी महीने के लास्ट वर्किंग डे में बंपर कमाई हो सकती है। 

About Denta Water and Infra Solutions Limited 

कंपनी की स्थापना सन 2016 में हुई थी। बेंगलुरु में ऑफिस है और Sowbhagyamma, Sujith TR, C Mruthyunjaya Swamy and Hema HM इस कंपनी के प्रमोटर्स हैं। जैसा कि नाम से स्पष्ट है, यह एक वाटर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशन कंपनी है, जो वाटर मैनेजमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट यानी बांध, नहर, तालाब, वाटरशेड मैनेजमेंट, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, सीवरेज सिस्टम और वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट इत्यादि के डिजाइन, इंस्टॉलेशन और कमिश्निंग का काम करती है। इस कंपनी के मैनेजमेंट का दावा है कि वह ग्राउंडवाटर रिचार्ज प्रोजेक्ट्स में सबसे अच्छे रिजल्ट निकलते हैं। ग्राउंडवाटर रिचार्ज प्रोजेक्ट्स की अंतर्गत बाढ़ को कंट्रोल करना, किसी विशेष इलाके को सुख से बचने के लिए वाटर मैनेजमेंट और वाटर लेवल बढ़ाने के लिए वाटर मैनेजमेंट इत्यादि शामिल होते हैं। इस कंपनी ने बेंगलुरु की सबसे महत्वपूर्ण वेस्ट वाटर मैनेजमेंट प्रोजेक्ट्स Byrapura, Hiremagaluru LIS, और KC Valley को सफलता से पूरा किया है। 

सिर्फ इतना ही नहीं यह कंपनी खेती भी करती है। Madikeri, Karnataka में 98 एकड़ जमीन है जहां coffee, pepper, और cardamom का उत्पादन होता है। इसके अलावा, कंपनी के पास Udupi में एक beach resort है, जो facility management agreement के माध्यम से कमाई करता है। 

कंपनी की प्रमुख सेवाएं:-

  1. Preliminary investigations and reconnaissance
  2. Feasibility studies
  3. Planning and project formulation
  4. Field surveys and soil testing
  5. Design services
  6. Tender bidding consultancy
  7. Project management and construction supervision
  8. Operation and maintenance guidelines
  9. Engineering procurement consultancy
  10. Turnkey projects 

Denta Water and Infra Solutions Limited Financial 

पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में 37.60% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 19.18% वृद्धि हुई है। इससे पहले रेवेन्यू में 46.88% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 30.70% की वृद्धि हुई थी। बाजार में कंपनी की नाम मात्र की देनदारी है। 

Denta Water IPO Opening, Closing, Allotment, Listing, Date

  1. IPO Open Date - Wednesday, January 22, 2025
  2. IPO Close Date - Friday, January 24, 2025
  3. Basis of Allotment - Monday, January 27, 2025
  4. Initiation of Refunds - Tuesday, January 28, 2025
  5. Credit of Shares to Demat - Tuesday, January 28, 2025
  6. Listing Date - Wednesday, January 29, 2025
  7. Cut-off time for UPI mandate confirmation - 5 PM on January 24, 2025

Denta Water IPO Investment, GMP

  1. Face Value - ₹10 per share
  2. Price Band - ₹279 to ₹294 per share
  3. Lot Size - 50 Shares 
  4. Minimum investment - ₹14,700
  5. Maximum investment - ₹1,91,100

Denta Water IPO LISTING GAIN 

इस IPO ने GRAY MARKET मार्केट में धमाल मचा दिया है। दिनांक 17 जनवरी को कंपनी ने अपना आईपीओ प्राइस 294 रुपए घोषित किया था। पहले दिन ₹45 प्रीमियम पर सौदेबाजी हुई। 18 जनवरी को IPO grey market premium 145 हो गया और 20 जनवरी को 165 रुपए प्रीमियम पर क्लोजिंग हुई। 21 जनवरी को भी 165 प्रीमियम पर ही कारोबार शुरू हुआ है। आईपीओ लिस्टिंग और करने वालों के लिए गुड न्यूज़ और भी GOOD होती चली जा रही है। इस सौदेबाजी के कारण Denta Water IPO GMP 56.12% हो गया है। देखते हैं क्लोजिंग वाले दिन तक क्या स्थिति बनती है। 

Denta Water IPO Apply or Not

आईपीओ साइज 220.50 करोड़ रुपए है। पब्लिक का पूरा पैसा कंपनी का कारोबार बढ़ाने में लगा दिया जाएगा। वाटर मैनेजमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशन एक अच्छी कैटिगरी मानी जाती है। वाटर लेवल लगातार डाउन हो रहा है और वाटर मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट की डिमांड पूरे देश से आने लगी है। सोलर एनर्जी की तरह इस क्षेत्र में भी काफी अच्छा भविष्य माना जाता है। कंपनी के फाइनेंशियल भी अच्छे हैं और मैनेजमेंट ने आगे बढ़ाने के लिए किसी बैंक से लोन लेने की अपेक्षा आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (Initial Public Offering (IPO) लाना उचित समझा है। सब कुछ ठीक-ठाक दिखाई कंपनी के मैनेजमेंट के बारे में पता लगाना जरूरी है, क्योंकि प्रमोटर्स के पास फिलहाल 100% इक्विटी है और इस आईपीओ के बाद भी प्रमोटर्स ही पावर में रहेंगे। 

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। 

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });