मोहाली पंजाब में स्थित एक ऐसी कंपनी का आईपीओ ओपन होने जा रहा है जो भारतीय रेलवे के कवच प्रोजेक्ट के अंतर्गत ट्रेन कंट्रोल और सिग्नल सिस्टम बनाने का काम करती है। स्टॉक एक्सचेंज के ग्रे मार्केट में इस कंपनी के शेयर्स के लिए मारामारी शुरू हो गई है। 62% प्रीमियम पर सौदेबाजी हो रही है।
About Quadrant Future Tek Limited
कंपनी की स्थापना सन 2015 में हुई थी। Mohit Vohra, Amit Dhawan, Amrit Singh Randhawa, Rupinder Singh, Vishesh Abrol and Vivek Abrol, Aikjot Singh and Rajbir Singh Randhawa इसके प्रमोटर्स हैं। रजिस्टर्ड ऑफिस एवं मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी पंजाब राज्य के मोहाली जिले में स्थित है। यह कंपनी भारतीय रेलवे के KAVACH Project के लिए Train Control और Signaling Systems डेवलप करने का काम करती है। Electron Beam Irradiation Centre कंपनी की स्पेशल केबल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में शामिल है। 31 अक्टूबर 2024 की स्थिति में कंपनी में 295 स्थाई कर्मचारी काम कर रहे थे।
Quadrant Future Tek Limited Financial
पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में एक प्रतिशत की कमी लेकिन प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 6% वृद्धि हुई है। इसके पहले वाले साल में कंपनी के रेवेन्यू में 46.66% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (Profit After Tax) में 616.49% वृद्धि हुई थी।
Quadrant Future Tek IPO Opening, Closing, Listing, Date
- IPO Open Date - Tuesday, January 7, 2025
- IPO Close Date - Thursday, January 9, 2025
- Basis of Allotment - Friday, January 10, 2025
- Initiation of Refunds - Monday, January 13, 2025
- Credit of Shares to Demat - Monday, January 13, 2025
- Listing Date - Tuesday, January 14, 2025
Quadrant Future Tek IPO - Investment, GMP
- Face Value - ₹10 per share
- Price Band - ₹275 to ₹290 per share
- Lot Size - 50 Shares
- Minimum investment - ₹14,500
- Maximum investment - ₹1,88,500
- GMP - 62.07%
Quadrant Future Tek IPO GMP
दिनांक 2 जनवरी को कंपनी ने अपना आईपीओ प्राइस 290 रुपए घोषित किया था। कंपनी के फाइनेंशियल कभी बल्ले बल्ले कभी धड़ाम होते दिखाई दे रहे हैं। शायद इसीलिए ग्रे मार्केट के इन्वेस्टर ने भी 2 दिन तक कंपनी और उसके मैनेजमेंट को समझने की कोशिश की। 4 जनवरी को 140 रुपए प्रीमियम पर ट्रेडिंग हुई और आज 5 जनवरी को सुबह 9:00 बजे ₹180 प्रीमियम पर ट्रेडिंग हो रही थी। आईपीओ 9 जनवरी को क्लोज होगा। तब तक GMP में काफी परिवर्तन हो सकते हैं परंतु यदि लिस्टिंग वाले दिन तक यही स्थिति मानकर चलते हैं तो भी इस कंपनी की आईपीओ को सब्सक्राइब करने वालों को सिर्फ एक सप्ताह में 60% से अधिक प्रॉफिट होगा।
Quadrant Future IPO Apply or Not
कंपनी 10 साल पुरानी है और भारतीय रेलवे के लिए काम कर रही है। 290 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट प्राप्त करने के लिए शेयर बाजार में Initial public offering (सार्वजनिक प्रस्ताव) लेकर आई है। इन्वेस्टर्स का पूरा पैसा कंपनी का कारोबार बढ़ाने में लगा दिया जाएगा। सरकारी काम में बड़े वर्किंग कैपिटल की जरूरत होती है। शायद कंपनी के पास इतना वर्किंग कैपिटल नहीं है, इसीलिए कंपनी के फाइनेंशियल हिले हुए हैं। कंपनी एक Electronic Interlocking System डेवलप कर रही है, उसमें भी पैसे की जरूरत है। कुल मिलाकर स्थिति मजबूत है और आगे बढ़ती हुई दिखाई दे रही है परंतु कंपनी का फाइनेंशियल से एक और संकेत मिलता है कि कंपनी के मैनेजमेंट में कुछ तो गड़बड़ है। भारतीय रेलवे का काम तो ले लिया है लेकिन कारोबार संभाल नहीं पा रहे हैं। इसलिए यदि लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करना है तो कंपनी के साथ-साथ मैनेजमेंट को भी स्टडी करना चाहिए।
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।