दिल्ली एनसीआर के नोएडा की एक ऐसी कंपनी का IPO (Initial public offering, सार्वजनिक प्रस्ताव) ओपन होने जा रहा है, लिथियम आयन बैटरी और इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए कंपोनेंट बनाने का काम करती है। 2 साल पहले 80% के घाटे में थी लेकिन पिछले साल 1241% प्रॉफिट कमा चुकी थी। आज ही आईपीओ प्राइस घोषित हुआ है इसलिए इस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम पता नहीं चल पाया है।
About CLN Energy Limited
इस कंपनी की स्थापना सन 2019 में हुई थी। CLN Energy Pte. Ltd. और Rajiv Seth इस कंपनी के प्रमोटर्स हैं। यह कंपनी कस्टमाइज लिथियम आयन बैटरी और मोटर्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है। यह कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल, सोलर एनर्जी स्टोर्ड सिस्टम एवं टेलीकम्युनिकेशन कंपनियों के लिए B2B सॉल्यूशन प्रदान करती है। यह कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए motors, controllers, battery management systems (BMS), throttle bodies, और DC-DC converters का निर्माण करती है। कंपनी के लिथियम आयन बैटरी बैक और मोटर्स "CLN Energy" ब्रांड नाम के साथ बाजार में उपलब्ध है। कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग फैसेलिटीज नोएडा, (उत्तर प्रदेश) दिल्ली एनसीआर और पुणे महाराष्ट्र में स्थित है।
CLN Energy Limited Financial Information
पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू 3.09% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 1241.10% वृद्धि हुई है इसके 1 साल पहले कंपनी के रेवेन्यू में 5.90% वृद्धि हुई थी परंतु प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 79.95% की कमी आई थी। इन आंकड़ों के हिसाब से 31 जनवरी 2023 को कंपनी 79.95% डूब चुकी थी और सिर्फ एक साल में यही कंपनी रॉकेट की तरह आसमान फाड़ के अंतरिक्ष की तरफ जा रही है।
CLN Energy IPO Opening, Closing, Listing, Dates
IPO Open Date - Thursday, January 23, 2025
IPO Close Date - Monday, January 27, 2025
Basis of Allotment - Tuesday, January 28, 2025
Initiation of Refunds - Wednesday, January 29, 2025
Credit of Shares to Demat - Wednesday, January 29, 2025
Listing Date - Thursday, January 30, 2025
CLN Energy IPO Investment, GMP
- Face Value - ₹10 per share
- Price Band - ₹235 to ₹250 per share
- Lot Size - 600 Shares
- Investment - ₹1,50,000
- GMP - Awaited
CLN Energy IPO Apply or Not
कंपनी को 72.30 करोड़ रुपए इन्वेस्टमेंट की जरूरत है। कंपनी के पास टोटल 113 करोड़ की संपत्ति है, लेकिन मार्केट केपीटलाइजेशन 263.83 करोड़ है। इस स्थिति में बैंक लोन और बाजार से उधारी नहीं मिलेगी। इसलिए कंपनी शेयर बाजार में सार्वजनिक प्रस्ताव (IPO - Initial public offering) लेकर आई है। मैनेजमेंट ने कहा है कि पूरा पैसा कंपनी के कारोबार में खर्च कर देंगे। कुछ मशीन और इक्विपमेंट खरीदने हैं। आगे बढ़ाने के लिए जरूरी है। बाकी बचा हुआ पैसा वर्किंग कैपिटल के रूप में खर्च करेंगे ताकि बाजार से उधर ना लेना पड़े। कुल मिलाकर 2024 के आंकड़े देखकर ऐसा लगता है जैसे कंपनी सफलता के शिकार के लिए चलांग लग चुकी है। जो सवार हो जाएगा मुनाफा लेकर लौटेगा लेकिन 2023 के आंकड़े देखकर डर लगता है कंपनी में सिर्फ 20% जान बची थी।
प्रमोटर्स के नाम पर सिर्फ राजीव सेठ हैं। अर्थात दूसरे शब्दों में अपन यह भी कह सकते हैं कि यह राजीव सेठ का आईपीओ ओपन हुआ है। यदि आप राजीव सेठ में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो खुशी-खुशी कर सकते हैं। वैसे भी आईपीओ साइज ₹72.30 Cr है। इसमें से रिटेल के लिए सिर्फ 35.00% है। इश्यू प्राइस ₹250 और Lot Size 600 Shares है। यदि कंपनी को सचमुच पब्लिक का पैसा चाहिए होता तो Lot Size 60 शेयर्स होता। राजीव सेठ में इन्वेस्ट करने वाले शायद पहले से ही फिक्स हैं। आईपीओ तो केवल औपचारिकता के लिए ओपन किया गया है।
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।