भारत और दुनिया भर के करोड़ों व्हाट्सएप यूजर्स के लिए गुड न्यूज़ है। व्हाट्सएप उनके लिए एक ऐसा फीचर लेकर आ रहा है जो आज से पहले तक बाजार में कम से कम ₹50000 में मिलता था। बस कुछ बड़े व्यापारी ही इस फीचर का उपयोग कर रहे थे। दूसरी गुड न्यूज़ यह है कि, व्हाट्सएप पर मिलने वाला फीचर, बाजार में उपलब्ध फीचर से ज्यादा अच्छा होगा क्योंकि व्हाट्सएप की तरफ से इस फीचर को AI सपोर्ट भी दिया जा रहा है।
आपको किसी भी टेक्निकल स्किल की जरूरत नहीं पड़ेगी
व्हाट्सएप पर आने वाले इस नए फीचर को Personalized Chatbots कहते हैं। Android Version 2.25.1.26 के Beta Version में इस फीचर का ट्रायल चल रहा है। व्हाट्सएप पर इसे AI Character कहा जाएगा। अपना पर्सनल चैटबॉट्स बनाने के लिए आपको किसी भी टेक्निकल स्किल की जरूरत नहीं पड़ेगी। जब आप इसे बनाने की प्रक्रिया पर काम करेंगे तो यह आपसे पर्सनल चैटबॉट्स बनाने का उद्देश्य पूछेगा। इसके आधार पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आपके लिए काम करेगा और आपका अपना पर्सनल चैटबॉट क्रिएट कर दिया जाएगा।
आपके हाथ में इसका पूरा कंट्रोल होगा। आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को आदेश दे सकेंगे की आपके चैटबॉट्स की विशेषताएं क्या होगी। यह किस प्रकार से काम करेगा। यदि आपको किसी भी प्रकार के Inspiration or Guidance की जरूरत है तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ओर से वह भी उपलब्ध करवा दिया जाएगा। आपके पास आपकी पसंद की Templates का चुनाव करने का अधिकार होगा।
फिलहाल इसका टेक्निकल ट्रायल चल रहा है। इसके बाद में कुछ व्हाट्सएप यूजर्स के लिए यह फीचर उपलब्ध करवाया जाएगा और देखा जाएगा कि ऐसे लोग जिनके पास कोई टेक्निकल स्किल नहीं है, वह किस प्रकार से इस फीचर का उपयोग कर पाते हैं। सभी स्तर पर परीक्षा पास करने के बाद इस फीचर को रोल आउट कर दिया जाएगा।
विनम्र निवेदन:🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। टेक्नोलॉजी से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में technology पर क्लिक करें।