AAKIP KHAN IAS को गांव वालों ने बंधक बनाया, माफी मांगने पर मुक्त किया - MP NEWS

मध्य प्रदेश के मंडला जिले में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आकिप खान को कांग्रेस पार्टी के विधायक के समर्थकों ने बंधक बना लिया। पुलिस के आने पर भी मुक्त नहीं किया। अंत में लोकल पुलिस इंस्पेक्टर के हस्तक्षेप के बाद सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के बाद छोड़ा गया। 

घटना का विवरण और विधायक का आरोप

शनिवार दिनांक 8 फरवरी 2025 को घुघरी थाना क्षेत्र के खम्तरा गांव में कांग्रेस विधायक नारायण पट्टा के भाई राजा पट्टा का ड्राइवर अजीत धुर्वे खेत में उनकी जेसीबी चला रहा था। इस दौरान वहां से सायरन वाली कार लेकर SDM अकिप खान (ट्रेनी आईएएस) गुजरे। उन्हें देखकर ड्राइवर मौके से भागने लगा। अकिप खान ने कार से उतरकर उसका पीछा किया। ड्राइवर अजीत धुर्वे भागकर अपने मालिक राजा पट्टा के घर में घुसा तो पीछे से अकिप खान IAS भी घर में घुस गए। यहां दोनों के बीच संघर्ष हुआ। अकिप खान ने ड्राइवर को पकड़ लिया। विधायक नारायण पट्टा का कहना है कि, जब बीच बचाव करने के लिए उनकी माताजी थी तीतो बाई आई तो अकिप खान ने वृद्ध माताजी को धक्का दिया। विधायक के भाई राजा पट्टा की कॉलर पकड़ ली। 

अकिप खान आईएएस अधिकारी को मांगनी पड़ी सार्वजनिक माफी

किस दौरान घटनास्थल के बाहर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इस प्रकार की कार्रवाई के लिए SDM का विरोध किया एवं SDM अकिप खान IAS को उनके स्टाफ सहित चारों तरफ से घेर लिया। अकिप खान IAS ने अपनी मदद के लिए पुलिस को बुलाया। घुघरी थाने की टीआई पूजा बघेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद गांव वाले SDM अकिप खान IAS को छोड़ने के लिए तैयार तो हो गए परंतु SDM अकिप खान IAS को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी।

AAKIP KHAN IAS के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत 

इधर, पीड़ित जेसीबी ड्राइवर अजीत धुर्वे ने घुघरी थाने में एसडीएम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में गाली-गलौज, मारपीट और धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है।

विवाद की पुष्टि
अपर कलेक्टर अरविंद सिंह ने बताया कि एसडीएम दौरे पर जा रहे थे तो एक जेसीबी को अवैध उत्खनन करते पाया। उन्होंने रोका तो गाड़ी रुकी नहीं। ड्राइवर गाड़ी को तेजी से भगाकर एक घर के सामने खड़ा कर घर के अंदर चला गया। इसके बाद कुछ वाद-विवाद हुआ और गांव वालों ने इनकी गाड़ी घेर ली। बाद में गांव वालों ने गाड़ी छोड़ दी और वे सकुशल जिला मुख्यालय आ गए। 

अकिप खान ने कोई शिकायत नहीं की 

शनिवार की रात 8:00 बजे, समाचार के लेकर जाने तक भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी एवं एसडीएम के पद पर पदस्थ अकिप खान द्वारा किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की गई थी। यह जानकारी लोकल पुलिस थाने की तरफ से टेलीफोन पर दी गई। 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });