BF जबलपुर पुलिस की हिरासत से गायब, पूजा पहले से लापता है, पति परेशान और ससुर स्विच ऑफ

मध्य प्रदेश की जबलपुर में कांड हो गया। एक लड़की ने शादी के बाद अपने बॉयफ्रेंड को अपनी ससुराल में बुलाया, और फिर दोनों ने मिलकर पति को 38 लाख का चूना लगाया। सरकारी नौकरी के सपने देख रहा पति समझ ही नहीं पाया कि कब उसके घर में रखा हुआ गोल्ड, असली से नकली हो गया। पुलिस ने बॉयफ्रेंड को हिरासत में ले लिया था परंतु वह पुलिस को चकमा देकर गायब हो गया। पूजा तो पहले से ही लापता है। अब पति परेशान है और ससुर के मोबाइल का स्विच ऑफ है। 

पूजा के प्यार में डूबा पति जाल में फंस गया

सिवनी जिले के धूमा में रहने वाले रूद्र प्रताप मिश्रा, सरकारी अधिकारी थे। राजस्व निरीक्षक के पद से रिटायर हुए। 2021 में उनके इकलौते बेटे आदित्य मिश्रा का विवाह नरसिंहपुर निवासी पूजा दुबे से हुआ था। शादी के कुछ माह तक सबकुछ ठीक था। फिर आकाश नेमा नाम के एक युवक का आना जाना शुरू हो गया। पूजा उसे अपना मुंहबोला भाई बताती थी। पूजा ने पति और ससुर पर दबाव बनाया कि आकाश की अधिकारियों से अच्छी पहचान है। वह उसकी शिक्षा विभाग में नौकरी लगवा देगा। इतना ही नहीं पति आदित्य की भी सरकारी नौकरी लगवा देगा। राजस्व विभाग में पटवारी बनवा देगा। ससुर रूद्र प्रताप ने अपनी नौकरी में ऐसे जाल-साज बहुत देखे थे इसलिए उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया परंतु सरकारी नौकरी के लालच में पूजा का पति आदित्य जाल में फंस गया।

आकाश अक्सर आदित्य के घर आता था

आदित्य ने इसके बाद पिता को बिना बताए 17 अगस्त 2022 से लेकर 7 जुलाई 2024 तक आकाश नेमा के खाते में 38 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। इस बीच आकाश का आदित्य के घर पर लगातार आना-जाना बना रहा। आकाश ने आदित्य को कुछ फोटोग्राफ दिखाते हुए बताया कि इन सभी की शासकीय विभाग में उसने नौकरी लगवाई है। आदित्य ने बताया कि वह जब भी घर आता तो कहता कि बस कुछ दिन और फिर दोनों की नौकरी लगने वाली है। इस पूरे मामले से मेरे पिता अनजान थे।

बहू ने सास के जेवर भी असली से नकली कर दिए

कुछ दिन बाद जब रूद्र प्रताप को जानकारी लगी कि उनके बेटे आदित्य ने पत्नी पूजा के कहने पर आकाश को 38 लाख रुपए दे दिए तो उन्होंने दोनों से पैसे मांगे। जिसके बाद आकाश और पूजा ने पिता-पुत्र को धमकी देना शुरू कर दिया। जनवरी 2024 में रूद्र प्रताप को गोल्ड लोन लेना था। वे पत्नी के जेवरात लेकर एसबीआई बैंक पहुंचे। चेक करने पर पता चला कि यह सोना नकली है। इतना सुनते ही रूद्र प्रताप के होश उड़ गए वे तुरंत घर आए और बहू पूजा से उसके जेवर मांगे। बहू ने आनाकानी करते हुए कहा कि जेवर मायके में रखे हुए हैं। आदित्य ने अपने ससुर राजेंद्र दुबे को इस पूरे मामले की जानकारी दी तो वह भी जबलपुर पहुंच गए, विवाद न बढ़े इसलिए पूजा को पिता के साथ नरसिंहपुर भेज दिया।

रूद्र प्रताप यह समझ चुके थे कि उनकी बहू पूजा ने आकाश नेमा के साथ मिलकर न सिर्फ 38 लाख रुपए की चपत लगाई है, बल्कि लाखों रुपए के जेवरात को भी गायब किया है। रूद्र प्रताप की शिकायत पर मदन महल थाना पुलिस ने पूजा दुबे और उसके साथी आकाश नेमा के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई मामलों के तहत एफआईआर दर्ज की।

मामला दर्ज करवाने के बाद पति आदित्य का दावा है कि आकाश, उसकी पत्नी पूजा का मुंह बोला भाई नहीं बल्कि बॉयफ्रेंड है और पूजा के माता-पिता को पता है वह दोनों कहां पर है। 

पूजा का बॉयफ्रेंड जबलपुर पुलिस की हिरासत से गायब

एफआईआर दर्ज करने के बाद मदन महल थाना पुलिस लगातार पूजा और आकाश की तलाश कर रही थी। इस बीच जानकारी मिली कि आकाश को नरसिंहपुर में देखा गया है। बस स्टैंड चौकी प्रभारी दिनेश गौतम टीम के साथ पहुंचे तो वहां पर आकाश मिल गया, हालांकि पूजा उसके साथ नहीं थी। आकाश ने पुलिस को बीमार होने की जानकारी दी। इसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर, शनिवार को पता चला कि आकाश को जिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, वह वहां से गायब है। 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });