Global Investors Summit – 2025 - Invest MP - Madhya Pradesh के अंतर्गत मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दुनिया भर के प्रतिष्ठित कारोबारी मध्य प्रदेश में औद्योगिक संभावनाओं की तलाश में आ रहे हैं। मेहमानों के स्वागत में पूरा भोपाल सज गया है। इधर इंद्रदेव ने भी मेहमानों को राहत देने के लिए बादल भेज दिए हैं। 21 फरवरी को भोपाल के आसमान में दिखाई देने लगेंगे। इन बादलों के कारण करीब 3 डिग्री टेंपरेचर कम होगा।
GIS 2025 कार्यक्रम के दिन भोपाल का मौसम सुहाना होगा
मौसम विभाग के अनुसार, अभी दक्षिण पाकिस्तान और राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम है। वहीं, उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव है। इस वजह से प्रदेश में भी मौसम बदला है। भिंड और मुरैना में बुधवार रात हल्की बारिश हुई, जिससे मौसम में ठंडक बढ़ गई। गुरुवार सुबह मुरैना में बूंदाबांदी देखने को मिली। बदलते मौसम से तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे वातावरण में ठंडक बढ़ गई है। भोपाल के आसमान में भी बादल दिखाई देने लगे। 24-25 को जब भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का आयोजन होगा, तब भोपाल का मौसम भी सुहावना हो जाएगा।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 24-25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने वाले उद्योग समूहों की लिस्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अडाणी इंडस्ट्री के चेयरमैन गौतम अडाणी, बिरला ग्रुप के कुमारमंगलम बिड़ला, गोदरेज समूह के नादिर गोदरेज, जेके सीमेंट के राघवपत सिंघानिया, फोर्स मोटर्स के अभय फिरोदिया के आने की सहमति मिल चुकी है। नोएल टाटा ने भी सहमति दे दी है। भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। अगले दिन यानी 25 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी समिट में शामिल होंगे।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।