मप्र के भोपाल में होने वाली दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) की तैयारियां तेज हो गई हैं। भोपाल के साथ साथ इंदौर में भी सरकार और प्रशासन तैयारियों पर बारीकी से नजर रखा हुआ है। इंदौर एयरपोर्ट पर भोपाल एयरपोर्ट की अपेक्षा अधिक कनेक्टिविटी है। इस वजह से अधिकतर उद्योगपति इंदौर एयरपोर्ट आकर कार से भोपाल का रास्ता कवर करेंगे। उन्हें भोपाल तक पहुंचाने के लिए स्पेशल कॉरिडोर बनाया जाएगा।
GIS BHOPAL आने वालों का इंदौर एयरपोर्ट पर देसी अंदाज में वेलकम होगा
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों को लेकर आज इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह और निगमायुक्त शिवम वर्मा ने शहर के उद्योगपतियों से चर्चा की। चर्चा के दौरान शहर के उद्योगपतियों ने कहा कि निवेश के लिए जो भी उद्योपति बाहर से भोपाल आ रहे हैं उनका इंदौर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत होना चाहिए। यदि आते ही उन्हें ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था मिल गई तो पहला प्रभाव ही गलत चला जाएगा। इस पर कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि उनके आने पर कॉरिडोर बनाने पर विचार हो रहा है। इंदौर से भोपाल तक उनके जाने के लिए विशेष व्यवस्था का जाएगी। चर्चा में बताया गया कि इंदौर में उद्योगपतियों का स्वागत मालवी अंदाज में होगा। साफा या पगड़ी पहनाई जाएगी और इंदौर के स्थानीय व्यंजनों से उनका मुंह मीठा करवाया जाएगा। इसके बाद उन्हें भोपाल के लिए रवाना किया जाएगा।
सभी मेहमानों के लिए महाकाल में स्पेशल एंट्री दर्शन
मप्र आने वाले उद्योगपतियों के लिए उज्जैन महाकाल दर्शन के विशेष इंतजाम किए जाएंगे। मप्र के प्रमुख पर्यटक स्थलों पर ले जाने के लिए भी मप्र पर्यटन विभाग खास व्यवस्थाएं करेगा। पहली बार इन्वेस्टर्स समिट भोपाल में हो रही है, इसलिए भोपाल के आसपास के पर्यटक स्थलों पर भी उन्हें ले जाने के लिए रोडमैप बनाया जाएगा।
इंदौर का जायका, भोपाल जाएगा
मप्र में खानपान के लिए इंदौर सबसे ज्यादा मशहूर है। कोई कार्यक्रम हो और इंदौर के खानपान की बात न हो यह हो ही नहीं सकता। भोपाल में दो दिन तक चलने वाले इस भव्य आयोजन के लिए इंदौर के प्रमुख शेफ की एक टीम तैयार की जाएगी। मालवा के व्यंजनों को पेश करने के लिए पाक कला में माहिर शेफ इंदौर से भोपाल जाएंगे।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।