Global Investors Summit पहले भी मध्य प्रदेश में हुई है परंतु ऐसे बड़े इवेंट्स के लिए हमेशा इंदौर शहर का चुनाव किया जाता है। इंदौर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। पर्याप्त संख्या में लग्जरी फाइव स्टार होटल है। भोपाल में इतना सब नहीं है फिर भी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने GIS 2025 के लिए भोपाल को चुना। आज उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया।
भोपाल को लेकर मुख्यमंत्री के मन में क्या है, खुद सुनिए - VIDEO
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि, भोपाल तो ऐसी जगह है, जब पहली बार हमारे अधिकारियों से बात हुई और मेरे मुंह से निकला कि हम भोपाल में करने वाले हैं तो, कई अधिकारियों ने कहा कि, सर भोपाल में नहीं होगा। इतना बड़ा इवेंट तो केवल इंदौर में ही होगा। हमने कहा इंदौर में क्यों होगा। इंदौर तो है ही अच्छा। हमको सबको अच्छा बनाना है। इंदौर को मुंबई की तरह बनाना है, और बाकी सारे शहरों को इंदौर की तरह बनाना है।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।