BHOPAL GIS - फरवरी लास्ट वीक में घूमने के लिए भोपाल के पांच नए पर्यटक स्थल

यदि आप मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल घूमना चाहते हैं तो कृपया टिकट बुक कर लीजिए। ग्लोबल इन्वेस्टर समिति के कारण भोपाल शहर के एक हिस्से को मेहमानों के लिए तैयार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दुनिया भर के 5000 से ज्यादा करोड़पति कारोबारी और उद्योगपति भोपाल आ रहे हैं। यह बिल्कुल सही मौका है जब आपको भोपाल देखना चाहिए, क्योंकि ऐस सजावट अब से पहले भोपाल में कभी नहीं हुई। 

मानव संग्रहालय भोपाल के लिए एंट्री, गेट नंबर 1 से होगी

BHOPAL GIS का आयोजन 24 एवं 25 फरवरी को है। 22 फरवरी तक भोपाल सज धज कर तैयार हो जाएगा। भोपाल का मानव संग्रहालय आकर्षण का एक केंद्र रहेगा। लगभग 200 एकड़ में फैले मानव संग्रहालय परिसर में मेहमानों को घूमने के लिए 100 इलेक्ट्रिक कार का इंतजाम किया जाएगा। संग्रहालय में अब तक सिंगल लेन रोड थी, लेकिन अब करीब 1 किमी की डबल लेन रोड भी तैयार की जा रही है। मानव संग्रहालय के निदेशक डॉ. अमिताभ पांडे ने बताया कि 26 फरवरी तक यहां घूमने आने वाले पर्यटक लेक व्यू गेट यानी संग्रहालय के गेट नंबर 2 से एंट्री नहीं ले सकेंगे। एंट्री की व्यवस्था गेट नंबर 1 से ही रहेगी।

बोट क्लब की दीवारों पर गद्दार नवाब के पहले का भोपाल दिखेगा

बोट क्लब की दीवारों पर गोंड और भील पेंटिंग बनाई जा रही है। कलाकार संतोष उइके ने बताया कि इन चित्रकारी के जरिए जनजातीय परंपरा से डेलीगेट्स को अवगत कराया जाएगा। गोंड और भील चित्रकारी, आदिवासी संस्कृति और परंपराओं को दर्शाती हैं। गोंड चित्रकारी में प्रकृति, देवी-देवता और लोककथाओं की झलक दिखाई जाएगी। यहां उल्लेख करना अनिवार्य है कि, आज जहां पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल है, 500 साल पहले यह जंगल के बीच में एक सुंदर सा गांव था, के जो गोंड राजा के अधीन आता था। उस काल की भारत की सबसे सुंदर रानी, रानी कमलापति को यह गांव बड़ा पसंद था। बाद में अफगानिस्तान से आए दोस्त खान, नाम के एक भाड़े के हत्यारे ने, भोपाल पर कब्जा कर लिया और खुद को नवाब घोषित कर दिया। बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान, और उनके सुपुत्र तैमूर अली खान, इन्हीं के वंशज है।

केरवा डैम और कलियासोत डैम

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने वाले विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए भोपाल के प्राकृतिक क्षेत्र में होम स्टे और टेंट कैपिंग तैयार किए जाएंगे। नगर निगम एवं मध्य प्रदेश पर्यटन निगम मिलकर यह तैयारी कर रहा है। होम स्टे एवं टेंट कैंपिंग के लिए केरवा डैम और कलियासोत डैम की लोकेशन को फाइनल किया गया है।

रात को डिनर के बाद लेक व्यू से वीआईपी रोड

बता दें, ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट के लिए राजधानी भोपाल में बीते कई दिनों से सड़क निर्माण कार्य से लेकर दीवारों व फुटपाथ के रंग-रोगन का कार्य तेजी से जारी है। नगर निगम प्रशासन व पीडब्ल्यूडी शहर को लगातार सजाने की तैयारी में लगा हुआ है। लेक व्यू से लेकर वीआईपी रोड तक हर जगह रंग बिरंगी रोशनी बिखेर दी गई है।

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!