मध्य प्रदेश शासन के स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत राजधानी भोपाल में नियुक्त सैकड़ो आउटसोर्स कर्मचारी बिना वेतन के, 24 घंटे, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 के मेहमानों की सेवा में तैनात रहेंगे क्योंकि, डिप्टी सीएम ने ऐलान कर दिया है और कमिश्नर ने छुट्टी तक कैंसिल कर दी है। भोपाल सहित मध्य प्रदेश के आउटसोर्स कर्मचारी को पिछले 6 महीने से वेतन नहीं मिला है।
मध्य प्रदेश में आउटसोर्स कर्मचारी को 7 महीने से वेतन नहीं मिला
संविदा आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की प्रदेशाध्यक्ष कोमल सिंह के मुताबिक, मध्य प्रदेश के 30 हजार से अधिक स्वास्थ्यकर्मी ठेके पर हैं। इनके साथ शोषण हो रहा है। भोपाल सहित MP के अन्य जिलों में आउटसोर्स कर्मचारियों को 5 से 7 माह से वेतन भुगतान नहीं किया गया। वेतन के अभाव में आउटसोर्स कर्मचारियों के परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि आउटसोर्स कर्मचारी को भी प्रतिमाह पहली तारीख में भुगतान किया जाए, लेकिन सीएमएचओ और सिविल सर्जन उनके इस आदेश का पालन नहीं कर रहे।
डिप्टी सीएम ने बिना भुगतान, कर दिया हाई अलर्ट का ऐलान
मध्य प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम श्री राजेंद्र शुक्ल ने आज ही ऐलान किया है कि, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में भोपाल आने वाले सभी अतिथियों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए, राजधानी भोपाल के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल एवं उनके कर्मचारी हाई अलर्ट पर रहेंगे। स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला एक तरफ डिपार्टमेंट का मुखिया बनकर सार्वजनिक घोषणा कर रहे हैं और दूसरी तरफ अपने ही डिपार्टमेंट के कर्मचारियों को वेतन नहीं दे रहे हैं।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।