मध्य प्रदेश शासन के आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने मध्य प्रदेश विधानसभा में प्रतिपक्ष के उप नेता हेमंत कटारे, उनकी पत्नी मीरा कटारे, भाई योगेश कटारे और उनकी पत्नी रुचि कटारे, भोपाल विकास प्राधिकरण के तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी केपी राही, उनके ओएसडी मनोज वर्मा, आईएसबीटी स्थित मेसर्स हाई स्पीड मोटर्स के संचालक एवं अन्य के खिलाफ मध्य प्रदेश सरकार से धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार एवं पद का दुरुपयोग इत्यादि के मामले दर्ज किए गए हैं।
M/s High Speed Motors ISBT Bhopal प्लॉट आवंटन घोटाला
मामला भोपाल के आईएसबीटी प्रोजेक्ट में प्लॉट आवंटन में गड़बड़ी से संबंधित है। इस मामले की शिकायत भोपाल के हर्षवर्धन नगर निवासी सीआर दत्ता ने की थी। शिकायत के आधार पर ईओडब्ल्यू ने जांच की। जांच में सामने आया कि मेसर्स हाई स्पीड मोटर्स के पार्टनर्स हेमंत कटारे, योगेश कटारे, मीरा कटारे, रुचि कटारे ने बीडीए के तत्कालीन सीईओ केपी राही, ओएसडी, मनोज वर्मा और अन्य आरोपियों के साथ आपराधिक षड्यंत्र रचा। अधिकारियों ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए मेसर्स हाई स्पीड मोटर्स को भूमि का आवंटन, आवंटित भूमि के उपयोग के प्रकार में परिवर्तन किया। इसी के साथ भूमि की राशि का निर्धारण अवैध रूप से लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया। प्लॉट की कीमत भी बिना निविदा के मनमाने तरीके से तय की गई।
EOW की FIR को कोर्ट में चलेंगे करूंगा: हेमंत कटारे
जांच रिपोर्ट के आधार पर, बुधवार को हेमंत कटारे, योगेश कटारे, मीरा कटारे और रुचि कटारे पर धारा 120 वी, 420, 468, 471 भादंवि के तहत एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में हेमंत कटारे ने कहा है कि मुझ पर और मेरे परिवार पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। मैं इस मामले को कोर्ट के समक्ष लेकर जाऊंगा और मुझे पूरा भरोसा है कि मैं दोष मुक्त साबित होऊंगा।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।