मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से उज्जैन और कोटा राजस्थान होते हुए दिल्ली के लिए एक स्पेशल ट्रेन जा रही है। 1 मार्च शनिवार को दिल्ली से वापस रवाना भी होगी। रेलवे से सूचना मिली है कि इस ट्रेन में AC फर्स्ट से लेकर स्लीपर क्लास तक रिजर्वेशन उपलब्ध है। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर, खंडवा, इटारसी, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, सीहोर, उज्जैन एवं नागदा रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले रेल यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
TRAIN NUMBER 07223-07224 बीदर-निजामुद्दीन-बीदर स्पेशल
गाड़ी संख्या 07223 बीदर निजामुद्दीन स्पेशल 26 फरवरी, 2025 बुधवार को बीदर से 06.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के सीहोर(06.19/06.21, गुरूवार) , उज्जैन(08.35/08.40) एवं नागदा(09.50/10.20) बजे होते हुए गुरूवार को 22.40 बजे हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 07224 हजरत निजामुद्दीन बीदर स्पेशल 01 मार्च, 2025 शनिवार को हजरत निजामुद्दीन से 07.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा(17.35/18.10), उज्जैन(19.55/20.00) एवं सीहोर(22.00/22.02) होते हुए सोमवार को प्रात: 04.00 बजे बीदर रेलवे स्टेशन पहुँचेगी।
TRAIN NUMBER 07223-07224 के स्टॉपेज
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में जहीराबाद, विकाराबाद, लिंगमपल्ली, सिकंदराबाद, मेडचल, अक्कन्नपेट, कामारेड्डी, निजामाबाद, बासर, धर्माबाद, मुदखेड, नांदेड, पूर्णा, हिंगोली, बाशिम, अकोला, मलकापुर, बुरहानपुर, खंडवा, इटारसी, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, सीहोर, उज्जैन, नागदा, कोटा एवं मथुरा रेलवे स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन फर्स्ट एसी कम सेकंड एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी एवं स्लीपर कोच के साथ चलेगी।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।