मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भारतीय जनता पार्टी के विधायक भगवानदास सबनानी की महिला कार्यकर्ता श्रीमती आशा वाल्मीकि के खिलाफ कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह की टीम द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के उल्लंघन की कार्रवाई की गई है।
MLA भगवानदास समर्थन के घर बज रहा था, झूम ले, झूम ले, मजे में झूम ले
भोपाल में डीजे पर तेज आवाज में बज रहे इस गाने के दौरान एसडीएम अर्चना शर्मा मौके पर पहुंच गईं। नेहरू नगर पहाड़ी क्षेत्र में एक महिला बीजेपी नेता के यहां मेहंदी रस्म में ये गाना बज रहा था। मामला शुक्रवार देर रात का है। एसडीएम अर्चना शर्मा को तेज आवाज में डीजे बजने की शिकायत मिली थी। इस कार्रवाई का वीडियो भी सामने आया है। मौके पर पहुंचीं एसडीएम ने कहा कि कलेक्टर साहब के निर्देश हैं। तेज आवाज में डीजे क्यों बजा रहे हैं?
इस पर एक महिला सामने आई और बोलीं- मैं आशा वाल्मिकी। विधायक भगवानदास सबनानी की कार्यकर्ता हूं। मंडल महामंत्री भी हूं। इस पर एसडीएम ने कहा, जब आपको पता था कि 10 बजे के बाद नहीं बजना चाहिए तो क्यों बजाया? दोनों के बीच बातचीत के बाद डीजे जब्त कर लिया गया। मामले में केस भी दर्ज कराया जाएगा।
कलेक्टर की टीम प्रभारी मंत्री के कहने पर आई थी
प्रभारी मंत्री चैतन्य काश्यप ने भोपाल में डीजे और लाउडस्पीकर पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। शुक्रवार को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआईएस) को लेकर हुई मीटिंग में उन्होंने कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को निर्देश दिए। इसके बाद एसडीएम टीमें लेकर मैदान में उतर गए और देर रात तक कार्रवाई की।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।