भारतीय जनता पार्टी की बात करें तो मध्य प्रदेश में अमित शाह की मजबूत टीम बनी हुई है। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, इस लिस्ट में एक प्रमुख नाम है परंतु विधानसभा चुनाव के कारण कैलाश विजयवर्गीय, अपने नेता अमित शाह से रूठे हुए थे। उन्हें विदा करने के लिए एयरपोर्ट तक नहीं आए। जब सब को इसका पता चला तो उन्होंने फोन करके इंदौर के आगे रास्ते से कैलाश विजयवर्गीय को वापस बुलाया।
हम इंसान ने जबरदस्ती चुनाव लड़वा दिया
इंदौर के नेता कैलाश विजयवर्गीय ने शिवराज सिंह सरकार के समय ही कैबिनेट मंत्री का पद छोड़कर संगठन में राष्ट्रीय महामंत्री के पद पर काम करना पसंद किया था। उन्हें हरियाणा और पश्चिम बंगाल का महत्वपूर्ण दायित्व दिया गया परंतु पश्चिम बंगाल के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की पराजय के बाद, कैलाश विजयवर्गीय सिर्फ नाम के राष्ट्रीय महामंत्री रह गए थे। वह स्थितियों के अनुकूल होने की प्रतीक्षा कर रहे थे कि तभी मध्य प्रदेश का विधानसभा चुनाव आ गया और कैलाश विजयवर्गीय को उनकी मर्जी के बिना विधानसभा चुनाव में उतार दिया गया।
कैलाश विजयवर्गीय अमित शाह को विदा करने एयरपोर्ट तक नहीं गए
एक समय में उज्जैन के मोहन यादव को कैलाश विजयवर्गीय ने उज्जैन विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनवाया था। आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की टीम में एक मंत्री बनकर काम कर रहे हैं। यह एक प्रकार का डिमोशन है जो दर्द देता है। भारतीय जनता पार्टी के नंबर दो नेता श्री अमित शाह GIS BHOPAL 2025 के समापन सूत्र के लिए भोपाल आए थे। जब वह वापस जाने लगे तो एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा मौजूद थे, लेकिन कैलाश विजयवर्गीय गायब थे।
अमित शाह ने कैलाश विजयवर्गीय को बीच रास्ते से वापस बुलाया
जब अमित शाह को पता चला कि कैलाश विजयवर्गीय, उन्हें विदा करने के लिए भी नहीं आए हैं। सत्र में औपचारिकता पूरी करने के लिए उपस्थित रहे थे और सत्र समाप्त होते ही भोपाल से इंदौर के लिए रवाना हो गए हैं। तो अमित शाह ने उन्हें बीच रास्ते से वापस बुलवाया। इसके बाद सत्ता और संगठन में मध्य प्रदेश की टॉप लीडरशिप के साथ अमित शाह ने कुछ खास बातचीत की और फिर रवाना हो गए।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।