भोपाल। भारतीय किसान संघ मध्यभारत प्रांत के नेतृत्व में प्रदेश के अन्नदाता कल बुधवार 5 फ़रवरी को अपने अधिकारों व हक की लड़ाई के लिये राजधानी भोपाल आ रहे हैं।
प्रशासनिक व्यवस्था में व्याप्त भृष्टाचार से किसान तंग आ चुका है
मध्यभारत प्रांत के प्रांत अध्यक्ष सर्वज्ञ दीवान ने जानकारी देते हुये बताया कि प्रदेश का किसान राजस्व, उपार्जन, नकली खाद व बीज, बिजली, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी, पानी, बदहाल नहरें आदि विभिन्न समस्याओ को लेकर त्रस्त हो गया है। जिला स्तर पर प्रशासनिक व्यवस्था में व्याप्त भृष्टाचार से किसान तंग आ चुका है। किसान को लगता है कि उसकी समस्याओं का हल जिला प्रशासन नहीं कर सकता है। श्री दीवान ने आगे कहा कि प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था के मुखिया से किसान सीधे संवाद करना चाहता है। इसलिये अपनी समस्याओं के समाधान की गुहार अन्नदाता अधिकार रैली व वल्लभ भवन घेराव कर किसान राजधानी में 5 फरवरी बुधवार को करने वाला है।
हजारों गांवों से आयेंगे किसान
मध्यभारत प्रांत के प्रांत महामंत्री शिवनंदन रघुवंशी ने बताया कि भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता लगातार गांव गांव जाकर किसानों की समस्याओं और अन्न्दाता अधिकार रैली व वल्लभ भवन घेराव को लेकर जनसंपर्क कर रहे हैं। जिसमें किसानों का भारी समर्थन मिल रहा है। श्री रघुवंशी ने बताया कि बुधवार को राजधानी भोपाल में हजारों गांवों से किसानों के पहुंचने की संभावना है।
ये रहेंगे उपस्थित
भारतीय किसान संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख राहुल धूत ने बताया कि कल बुधवार 5 फरवरी को होने वाली किसानों की अन्नदाता अधिकार रैली व वल्लभ भवन घेराव कार्यक्रम में केंद्रीय अधिकारी के रूप में किसान संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी अध्यक्ष रामभरोस वासोतिया व अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख राघवेंद्र सिंह पटैल शामिल होंगें। इसके साथ ही प्रांत के 16 जिलों के किसान संघ पदाधिकारी व हजारों गांवों के किसान उपस्थित रहेंगे।