BHOPAL NEWS - मेहमानों को बुला लीजिए, फरवरी के दो दिन शहर की रौनक कुछ और होगी

यदि आपके मित्र या रिश्तेदार भोपाल देखना चाहते हैं तो उन्हें आमंत्रित कर लीजिए। फरवरी महीने के दो दिन ऐसे होंगे जब शहर की रौनक कुछ और होगी। भोपाल शहर का एक बड़ा हिस्सा सबसे आकर्षक पर्यटक केंद्र जैसा बन जाएगा। GIS 2025 के लिए भोपाल को कुछ खास तरीके से सजाने की तैयारी की जा रही है। 

भोपाल की सड़कों पर फूलों के 3000 गमले होंगे

भोपाल में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआईएस) होगी। देसी और विदेशी करीब 20 हजार मेहमान इसमें आएंगे। राजधानी में पहली बार हो रही जीआईएस को लेकर तैयारियां भी बड़े स्तर पर चल रही है। मेहमानों के लिए 3 हजार फूलों के गमलों से सड़कें सजाई जाएगी। इधर, जीआईएस के लिए जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई। उनकी कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने करीब तीन घंटे तक मैराथन बैठक ली।

सारा भोपाल शहर विदेशी मेहमानों के स्वागत में सजेगा

जिला पंचायत में तमाम अधिकारियों की मीटिंग हुई। दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक बैठक चलती रही। इसमें पार्किंग, ट्रैफिक, सुरक्षा समेत कुल 31 कार्यों के प्रभारी अधिकारी शामिल हुए। मीटिंग में कलेक्टर सिंह ने जीआईएस में आने वाले अतिथियों के स्वागत, आवागमन एवं समस्त व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय कीं।

पार्क से लेकर पार्किंग तक सब कुछ व्यवस्थित मिलेगा

उन्होंने भोपाल शहर के सौंदर्यीकरण, साफ-सफाई, प्रमुख मार्गों की मरम्मत, आयोजन स्थल, पार्किंग व्यवस्था एवं पेयजल, चलित शौचालयों की व्यवस्था करने को कहा। ट्रैफिक मैनेजमेंट प्रबंधन को सुचारू रखने के लिए नगर निगम, पीडब्ल्यूडी को सभी मार्गों पर उचित यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था करने को कहा गया। साथ ही सभी पार्किंग स्थलों पर वाहनों की टैगिंग की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए।

एयरपोर्ट व्यवस्था को लेकर कलेक्टर ने राजा भोज एयरपोर्ट एवं वीवीआईपी लाउंज स्टेट हैंगर भोपाल पर सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रकाश व्यवस्था एवं सफाई व्यवस्था को भी सुदृढ़ बनाए रखने पर जोर दिया। जीआईएस आयोजन के सुचारू संचालन के लिए मुख्य कंट्रोल रूम एवं पार्किंग कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश भी दिए गए। कलेक्टर सिंह ने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। कहा, समिट के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों को एकजुट होकर कार्य करना होगा। ताकि यह आयोजन एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत कर सके।

चार इमली की नर्सरी में गमलों को सजा रहे

महापौर मालती राय ने शुक्रवार को चार इमली स्थित निगम की नर्सरी में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में सम्मिलित होने आ रहे देश-विदेश के मेहमानों की अगवानी के लिए विभिन्न स्थलों से मानव संग्रहालय को लाने वाले मार्गों पर रखे जाने वाले सजावटी गमलों एवं पौधों का अवलोकन किया।

महापौर राय ने गमलों एवं पौधों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। महापौर राय को अवगत कराया गया कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दृष्टिगत एयरपोर्ट एवं अन्य स्थानों से मानव संग्रहालय तक के मार्गों पर आकर्षक व सुंदर पौधे युक्त लगभग 3 हजार गमलों से सजावट की जा रही है।

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });