BHOPAL NEWS - बोर्ड परीक्षा मामले में मुख्य सचिव ने कलेक्टर को बुलाकर समझाया

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने जा रही है। इसके लिए कई रास्तों को आरक्षित कर दिया गया है। इसी दौरान बोर्ड परीक्षा भी है। परीक्षार्थियों की परेशानी का क्या हल है, यह जानने के लिए जब एक पत्रकार ने भोपाल कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह से बात की तो उन्होंने इस विषय को बड़े ही हल्के में लिया था। शाम को मुख्य सचिव ने मीटिंग बुलाई और कलेक्टर को बोर्ड परीक्षा की गंभीरता समझाई गई एवं स्पष्ट निर्देश दिए। 

कलेक्टर कमिश्नर दोनों से कहा, किसी परीक्षार्थी को परेशानी नहीं होनी चाहिए 

मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन ने भोपाल में आयोजित होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कलेक्टर भोपाल एवं पुलिस-कमिश्नर को निर्देशित किया कि जीआईएस के दौरान होने वाली परीक्षाओं में कोई अवरोध नहीं हो। इसका विशेष ध्यान रखा जाये, कोई भी विद्यार्थी परीक्षा केंद्र तक जाने से वंचित न रह जाये। अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, श्री अशोक बर्णवाल, श्री मनु श्रीवास्तव, श्री अनुपम राजन, प्रमुख सचिव श्री संजय शुक्ल, श्री उमाकांत उमराव, श्री राघवेन्द्र सिंह सचिव, श्री सुदाम पी. खाड़े, श्री एम. रघुराज कलेक्टर भोपाल एवं पुलिस कमिश्नर उपस्थित थे। 

कलेक्टर ने क्या कहा था 

भोपाल के प्रदूषण पत्रकार श्री विजय तिवारी ने इस विषय को उठाया था। दैनिक भास्कर भोपाल के फ्रंट पेज पर समाचार का प्रकाशन हुआ और परीक्षार्थियों की परेशानी बताई गई थी। यह भी बताया गया था कि जिला शिक्षा अधिकारी ने परीक्षार्थियों को 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर बुला लिया है। इस मामले में कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा था कि, मुख्य रूट पर फर्स्ट हॉफ में कोई परीक्षा नहीं है। बाकी रूट से निवेशक आएंगे। हजार-दो हजार गाड़ी से ट्रैफिक पर फर्क नहीं पड़ेगा। बच्चे 30 मिनट का समय रोज से अतरिक्ति लेकर घर से निकलें। 

परीक्षार्थी को एंबुलेंस की तरह स्पेशल एंट्री मिलेगी

कुल मिलाकर कलेक्टर ने इसे कोई विशेष चिंता का विषय नहीं माना था, लेकिन मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन ने इसे न केवल चिंता का विषय माना बल्कि अपनी प्राथमिकता से कलेक्टर और कमिश्नर को अवगत भी करवा दिया। अब भोपाल में कोई भी पुलिस कर्मचारी, माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश, भोपाल अथवा किसी अन्य एजुकेशन बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थी को नहीं रोकेगा। बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थी को भी एंबुलेंस की तरह स्पेशल एंट्री मिलेगी।

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });