मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ऐतिहासिक आयोजन (GIS BHOPAL) होने जा रहा है, लेकिन भोपाल के सांसद श्री आलोक शर्मा पूरी तरह से अनुपस्थित हैं। प्रभारी मंत्री, जिला प्रशासन के साथ तैयारी को लेकर कई बैठक कर चुके हैं परंतु विधायक रामेश्वर शर्मा और राज्य मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर सिर्फ औपचारिकता पूरी कर रहे हैं। अंततः विश्वास सारंग ने भोपाल की कमान संभाल ली है। आज उन्होंने ऐलान किया है कि GIS के लिए भोपाल का आम आदमी है तैयार।
GIS BHOPAL के लिए विश्वास सारंग का ऐलान
मध्य प्रदेश सरकार में सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री एवं भोपाल की नरेला विधानसभा सीट से विधायक श्री विश्वास कैलाश सारंग ने बताया कि, GIS में आने वाले अतिथियों की सुविधा और स्वागत को लेकर शहर के विभिन्न संगठन: व्यापारी संघ, सामाजिक व शैक्षणिक क्लब, उद्योगपति, और प्रबुद्धजन, से शीघ्र ही संवाद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भोपाल की स्वच्छता, सुंदरता और सुगम आवागमन को बनाए रखने के लिए सरकार के साथ सामाजिक संगठन मिलकर काम करेंगे। स्वैच्छिक और सामाजिक संगठनों से व्यापक चर्चा कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हर वर्ग की भागीदारी इस आयोजन में हो और GIS को भव्य स्वरूप दिया जाए।
सांसद आलोक शर्मा क्या कर रहे हैं,
- आज 16 फरवरी को विश्वमांगल्य सभा द्वारा रविन्द्र भवन में लोकमाता देवी अहिल्या की पुण्यगाथा पर आयोजित नाट्य मंचन कार्यक्रम में सहभागिता की।
- आलोक श्री धार्मिक संस्था के तत्वावधान में भोपाल से प्रयागराज महाकुंभ एवं मैहर दर्शन यात्रा करने जा रहे श्रद्धालुओं को टीलारामपुरा से रवाना किया।
- भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम में Bansal News द्वारा आयोजित 42 किमी "पंख मैराथन" का शुभारंभ किया।
- इसके पहले 15 फरवरी को केंद्रीय कृषि मंत्री आदरणीय Shivraj Singh Chouhan जी भाई साहब के सुपुत्र चि.कुणाल एवं सौ.का. रिद्धि के विवाह समारोह में अतिथियों का स्वागत किया। प्रारंभ से अंत तक उपस्थित रहे।
- 14 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी भोपाल के ऊर्जावान जिलाध्यक्ष श्री Ravindra Yati जी को जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं प्रेषित की।
- 12 फरवरी को महान समाजसुधारक, संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी की पावन जयंती पर आज भाजपा गुरुनानक मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समाज के 101 वरिष्ठजनों के पद प्रक्षालन कर शॉल भेंट की एवं 101 बच्चों को स्कूल बैग भेंट कर सम्मानित किया।
- 11 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के लालघाटी स्थित प्रतिमा स्थल पर विकसित हो रही 'नमो वन वाटिका' एवं ₹417 करोड़ की लागत से होने जा रहे विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए।
- 8 फरवरी को जया एकादशी के पावन दिवस पर प्रयागराज महाकुंभ में परिवार, मित्रों सहित स्नान किया।
कुल मिलाकर भोपाल के सांसद श्री आलोक शर्मा GIS BHOPAL के लिए कुछ भी नहीं कर रहे हैं। उनके लिए मध्य प्रदेश में व्यापार और रोजगार के लिए आयोजित सबसे बड़े कार्यक्रम से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ और था। 8 फरवरी से लेकर 16 फरवरी तक, केवल उतने ही कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं। जहां एक सांसद होने के नाते प्रोटोकॉल के तहत उनका होना जरूरी था। विश्वास सारंग उन सभी कार्यक्रमों में भी थे जहां आलोक शर्मा थे, लेकिन उसके बाद भी GIS BHOPAL के लिए काम कर रहे हैं।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।