मार्च के महीने में बैंक के अधिकारी-कर्मचारी दो दिनों की हड़ताल पर रहेगें। विभिन्न मांगों को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने किया हड़ताल का ऐलान किया है। फोरम की भोपाल इकाई के आह्वान पर बैंक कर्मचारी और अधिकारी पंजाब नेशनल बैंक जोनल ऑफिस अरेरा हिल्स के सामने एकत्रित हुए और अपनी मांगों को फिर से उठाते हुए प्रदर्शन व सभा की। इस दौरान बैंक यूनियंस के पदाधिकारी वीके शर्मा ने दो दिवसीय हड़ताल के बारे में जानकारी दी।
24-25 मार्च को बंद रहेंगे बैंक
बैंक यूनियंस के पदाधिकारी वीके शर्मा ने कहा कि मांगों के निराकरण न होने से नाराज देशभर की बैंकों के 10 लाख से अधिक बैंक कर्मचारी और अधिकारी 24 और 25 मार्च को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल करेंगे। इन दो दिनों तक बैंकों में कामकाज नहीं होगा और सभी कर्मचारी अधिकारी अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर आवाज बुलंद करेंगे। बता दें कि 24 मार्च को सोमवार है और 24-25 मार्च को हड़ताल होने से साफ है कि रविवार को मिलाकर लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेगें।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की डिमांड
- बैंकों में पर्याप्त भर्ती
- पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह का कार्यान्वयन
- पेंशन अपडेशन, लंबित मुद्दों का समाधान
- नौकरियों की आउटसोर्सिंग बंद हो
- यूएफबीयू की अन्य मांगों का समाधान किया जाए।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।