रेलवे प्रशासन द्वारा 20911/20912 इंदौर-नागपुर-इंदौर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस के नर्मदापुरम स्टेशन पर ठहराव प्रदान करने के कारण इसके भोपाल एवं इटारसी स्टेशन के समय में संशोधन किया गया, जो 10 फरवरी 2025 से प्रभावी होगा।
भोपाल और इटारसी में इंदौर नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का नया टाइम टेबल
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि इटारसी जंक्शन पर 20911 वंदे भारत एक्सप्रेस अब 10:45 बजे पहुंचेगी और 10:50 बजे प्रस्थान करेगी, जबकि 20912 वंदे भारत एक्सप्रेस इटारसी में 19:00 बजे आएगी और 19:05 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार 20912 वंदे भारत एक्सप्रेस भोपाल में 20.38 बजे आएगी और 20.43 बजे रवाना होगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा से पूर्व रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट अथवा संबंधित रेलवे स्टेशन से अद्यतन समय-सारणी की जानकारी प्राप्त कर लें।
नीमच-रतलाम दोहरीकरण के कारण ट्रेने प्रभावित
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के नीमच-रतलाम खंड के दोहरीकरण कार्य के अंतर्गत किये जा रहे निर्माण कार्य के कारण मंडल की कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। दोहरीकरण हेतु हरकियाखाल से मल्हारगढ़ के मध्य ब्लॉक लिया गया है जिसमें कारण निम्न ट्रेने शॉर्ट टर्मिनेट/ऑरिजिनेट किया गया है:-
तत्काल प्रभाव से 20 फरवरी, 2025 तक उज्जैन से चलने वाली गाड़ी संख्या 69231 उज्जैन चित्तौड़गढ़ मेमू रतलाम स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा रतलाम से चित्तौड़गढ़ के मध्य निरस्त रहेगी।
तत्काल प्रभाव से 20 फरवरी, 2025 तक चित्तौड़गढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 69232 चित्तौड़गढ़ उज्जैन मेमू रतलाम से शॉर्ट ऑरिजिनेट होगी तथा चित्तौड़गढ़ से रतलाम के मध्य निरस्त रहेगी।
17 फरवरी, 2025 को उदयपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 59836 उदयपुर सिटी मंदसौर पैसेंजर नीमच स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा नीमच-मंदसौर के मध्य निरस्त रहेगी।
17 फरवरी, 2025 को मंदसौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 59834 मंदसौर कोटा पैसेंजर नीमच स्टेशन से शॉर्ट ऑरिजिनेट होगी तथा मंदसौर से नीमच के मध्य निरस्त रहेगी।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।