मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की कृष्णा कॉलोनी में 30 साल के युवक की उसके घर में घुसकर हत्या कर दी गई और पड़ोसियों को पता तक नहीं चला। दो दिन बाद जब साथी कर्मचारी उसे तलाशते हुए आया तब उसकी डेड बॉडी मिली।
यह घटना भोपाल के गौतम नगर में कृष्णा कॉलोनी की है। युवक का नाम सोनू गुप्ता उम्र 30 वर्ष बताया गया है। वह बर्तनों पर पॉलिशिंग का काम करता था। सोमवार से अपनी जॉब पर नहीं गया था। जब लगातार 2 दिन तक बिना बताए अनुपस्थित रहता उसका साथी कर्मचारी उसे तलाशते हुए उसके घर पहुंचा। उसके घर में बाहर से ताला बंद था। मोबाइल फोन पर कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा था। जब ताला तोड़कर दरवाजे को खोल तो अंदर सोनू गुप्ता की डेड बॉडी पड़ी हुई थी।
शुरुआत में पुलिस इसे कोई सामान्य मृत्यु मान रही थी। दरवाजा बाहर से बंद होने के बाद भी पुलिस घटना को संदिग्ध मानने के लिए तैयार नहीं थी परंतु पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट ने स्पष्ट कर दिया कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। इसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है और इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी है। उम्मीद है कि कॉल डिटेल से कुछ पता चलेगा।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।