BHOPAL, RATLAM, UJJAIN, से महाकुंभ मेला स्पेशल एसी ट्रेन में रिजर्वेशन

मध्य प्रदेश के ऐसे नागरिक जो प्रयागराज महाकुंभ जाना चाहते हैं। एसी कोच में यात्रा करना चाहते हैं और रतलाम, नागदा, उज्‍जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंज बासौदा एवं बीना रेलवे स्टेशन से यात्रा प्रारंभ कर सकते हैं। सभी के लिए गुड न्यूज़ है। एक मेला स्पेशल ट्रेन की घोषणा की गई है। एसी थर्ड से लेकर एक फर्स्ट तक, रिजर्वेशन उपलब्ध है। 

रतलाम, उज्‍जैन, शुजालपुर, भोपाल, विदिशा एवं बीना से महाकुंभ ट्रेन

गाड़ी संख्या 09139 विश्वामित्री-बलिया महाकुंभ स्पेशल 22 फ़रवरी 2025 शनिवार को 08:35 बजे विश्वामित्री से चल कर रतलाम मंडल के दाहोद (12:12/12:14), रतलाम(13:35/13:45), नागदा(14:38/14:40), उज्जैन(15:55/16:05) एवं शुजालपुर (17:58/18:00) बजे होती हुई अगले दिन 20:30 बजे बलिया पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 09140 बलिया-विश्वामित्री महाकुंभ स्पेशल 23 फ़रवरी 2025 रविवार को 23:30 बजे बलिया से चल कर रतलाम मंडल के शुजालपुर( 01:27/01:29, सोमवार), उज्जैन(03:40/03:50), नागदा (04:40/04:42),  रतलाम (05:20/05:30), दाहोद (07:01/07:03) होती हुई सोमवार को 10:05 बजे विश्वामित्री पहुँचेगी।  

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्‍जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंज बासौदा, बीना, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्‍मीबाई झांसी, ओरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, चुनार, वाराणसी, जौनपुर, औंडि़हार एवं गाजीपुर सिटी स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन फर्स्‍ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्‍लीपर एवं सामान्‍य श्रेणी कोच के साथ चलेगी। 

गाड़ी संख्‍या 09139 के लिए लिए टिकटों की बुकिेंग 06 फरवरी, 2025 से रेलवे के सभी आरक्षण केन्‍द्रों एवं आईआरसीटीसी बेवसाइट के माध्‍यम से की जा सकेगी। विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });