रेल प्रशासन द्वारा होली पर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में, गाड़ी संख्या 02185/02186 रानी कमलापति–रीवा–रानी कमलापति होली विशेष ट्रेन (02-02 ट्रिप) चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल के विदिशा एवं बीना स्टेशनों पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी।
गाड़ी संख्या 02185 रानी कमलापति, भोपाल – रीवा होली स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 02185 रानी कमलापति–रीवा होली विशेष ट्रेन दिनांक 08 मार्च 2025 एवं 12 मार्च 2025 को रानी कमलापति स्टेशन से रात 22.15 बजे प्रस्थान कर, रात 23.10 बजे विदिशा, अगले दिन 00.20 बजे बीना एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए सुबह 07.30 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 02186 रीवा – रानी कमलापति, भोपाल होली स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 02186 रीवा–रानी कमलापति होली विशेष ट्रेन दिनांक 08 मार्च 2025 एवं 12 मार्च 2025 को दोपहर 12.30 बजे रीवा स्टेशन से प्रस्थान कर, शाम 18.50 बजे बीना, शाम 19.50 बजे विदिशा एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए रात 21.10 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी के हाल्ट: रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में रानी कमलापति, विदिशा, बीना जंक्शन, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, मैहर, सतना, रीवा स्टेशनों पर रुकेगी।
कोच संरचना: इस विशेष ट्रेन में 12 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी एवं 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी सह द्वितीय श्रेणी के डिब्बे सहित कुल 24 डिब्बे होंगे।
रीवा से भोपाल सुपरफास्ट स्पेशल (02186/02185)
प्रस्थान (रीवा से) – 08 एवं 12 मार्च, दोपहर 12:30 बजे
गंतव्य (रानी कमलापति पहुंचने का समय) – रात 9:10 बजे
प्रस्थान (रानी कमलापति से) – 08 एवं 12 मार्च, रात 10:15 बजे
गंतव्य (रीवा पहुंचने का समय) – सुबह 7:30 बजे
रीवा से भोपाल स्पेशल (01704/01703)
प्रस्थान (रीवा से) – 16 मार्च, शाम 6:45 बजे
गंतव्य (रानी कमलापति पहुंचने का समय) – सुबह 4:30 बजे
प्रस्थान (रानी कमलापति से) – 17 मार्च, सुबह 6:15 बजे
गंतव्य (रीवा पहुंचने का समय) – शाम 5:10 बजे
यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।