---------

BUDGET 2025 - मध्य प्रदेश से हर साल 5000 डॉक्टर बनेंगे, 5 साल में डॉक्टर ही डॉक्टर दिखेंगे

आज की स्थिति में मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की भारी कमी है। ग्रामीण क्षेत्रों में तो डॉक्टर जाना ही पसंद नहीं करते इसलिए झोलाछाप डॉक्टरों की दुकान चल रही है, लेकिन यह स्थिति अब लंबे समय तक नहीं रहने वाली। बजट में मध्य प्रदेश के लिए 2000 सीट संख्या बढ़ा दी गई है। अब मध्य प्रदेश से हर साल 5000 डॉक्टर बनेंगे। यानी 5 साल बाद आपको मध्य प्रदेश के हर जिले में डॉक्टर ही डॉक्टर दिखाई देंगे। 

मध्य प्रदेश के लिए 12 नए मेडिकल कॉलेज के लिए बजट आवंटित

भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के लिए आम बजट 2025 पेश किया है। इस बजट में वित्त मंत्री ने मेडिकल कॉलेजों की सीटों को बढ़ाने की भी घोषणा की है। ऐसे में एमपी में मेडिकल की दो हजार से अधिक सीटें बढ़ सकती है। मध्य प्रदेश में हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना है। इसी के तहत मध्य प्रदेश में अगले 3 साल में 12 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। इन 12 कॉलेज में दो हजार से अधिक सीटें रहेंगी।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान में मध्य प्रदेश में 13 ऑटोनॉमस मेडिकल कॉलेज है। जहां एमबीबीएस की 2275 और पीजी की 1262 सीटें है। मध्य प्रदेश में खुलने वाले अगर 12 नए मेडिकल कॉलेज की बात करें तो वर्ष 2025-26 में राजगढ़, बुधनी, दमोह, सिंगरौली और श्योपुर में मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी है। इनके कारण मध्य प्रदेश में मेडिकल की 2000 सीट और बढ़ जाएगी।

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });