---------

BUDGET 2025 - मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों में FREE ब्रॉडबैंड का प्रावधान

भारत सरकार के बजट 2025-26 में मध्य प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों में फ्री ब्रॉडबैंड कनेक्शन का प्रावधान किया गया है। BHARAT NET परियोजना के तहत अनलिमिटेड फ्री इंटरनेट उपलब्ध करवाया जाएगा। स्कूलों में यह इंटरनेट सुविधा विद्यार्थियों के लिए जारी की जा रही है।  

मध्य प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में FREE BHARAT NET

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने शिक्षा में सुधार करने के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने BHARAT NET परियोजना की घोषणा की है। जिसके अंतर्गत ग्रामीण इलाकों के सरकारी माध्यमिक स्कूल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को ब्रॉडबैंड की कनेक्टिविटी दी जाएगी। इससे मध्यप्रदेश के 20 लाख से अधिक बच्चों को फायदा होगा। जिससे स्कूलों में पढ़ाई का तरीका बदलेगा। साथ ही इस योजना से 1,442 स्वास्थ्य केंद्रों को फायदा पहुंचेगा।

5000 से ज्यादा अटल टिंकरिंग लैब

मध्य प्रदेश में संचालित सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों में, वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने केंद्र 50 हजार अटल टिंकरिंग लैब खोलेगा। ये पांच वर्ष में खोली जाएंगी। मप्र के हिस्से में पांच हजार से ज्यादा आएंगी। अटल टिंकरिंग लैब (ATL) भारत सरकार की एक पहल है, जिसे अटल इनोवेशन मिशन (AIM) के तहत शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य स्कूली बच्चों में साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स (STEM) के प्रति रुचि जगाना और उनमें इनोवेशन की भावना विकसित करना है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });