Head:- Business ideas - 3-5 लाख महीने की कमाई, ऑफलाइन ऑनलाइन सप्लाई, ब्रांड बनेगा
---------

Business ideas - 3-5 लाख महीने की कमाई, ऑफलाइन ऑनलाइन सप्लाई, ब्रांड बनेगा

Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi

आज एक बार फिर हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं जो आपकी पहचान बदल देगा। 3-5 लाख रुपए महीने की कमाई तो आसानी से हो जाएगी। बड़ी बात यह है कि आपका नाम एक ब्रांड बनेगा। ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मार्केट में जबरदस्त बिक्री होगी। ग्राहकों की भीड़ लगी रहेगी। 

Best business opportunity ideas for beginners 

जब अपने हैं तो फिर काम भी नया करो, ताकि प्रतिस्पर्धा कम रहे। कोई गलती हो जाए तो सुधार सकेंगे। जब तक अपना बिजनेस लोगों की समझ में आएगा तब तक अब उनकी पहुंच से दूर जा चुके होंगे। कृपया अपने बाजार की तरफ नजर उठा कर देखिए। क्या कहीं पर भी कोई CURTAIN COLLECTION है। अपन पर्दे की दुकान की बात नहीं कर रहे। CURTAIN COLLECTION से तात्पर्य है Rod pocket curtains से लेकर Cornice curtains तक सभी प्रकार के CURTAINS का COLLECTION और उसके साथ CURTAIN ACCESSORIES भी। एक मिडिल क्लास फैमिली से लेकर हाई प्रोफाइल बंगलो तक के लिए, और किसी प्रोफेशनल के चेंबर से लेकर कॉरपोरेट कंपनी के ऑफिस तक, सबके लिए कलेक्शन होना चाहिए। यदि नहीं है तो चलिए अपन शुरू करते हैं। CURTAIN COLLECTION जहां अपन ट्रेडिंग भी करेंगे और प्रोडक्शन भी। 

बाजार में एक बड़ी सी दुकान की जरूरत होगी। प्राइम लोकेशन नहीं होगी तो भी चलेगा लेकिन दुकान का साइज 500 स्क्वायर फीट के आसपास होना चाहिए। जिसमें पूरा कलेक्शन डिस्प्ले हो सके और फिर एसेसरीज का भी जो काउंटर बनाना है। इसके अलावा एक वर्कशॉप चाहिए जहां पर 2-3 CURTAIN SEWING MACHINE और कुछ जरूरी उपकरण होंगे। एक तरफ अपन दुकान में देश-विदेश में निर्मित CURTAINS की बिक्री करेंगे तो दूसरी तरफ अपना प्रोडक्शन शुरू करेंगे और ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के जरिए पूरी दुनिया में सप्लाई करेंगे। 

यदि अब तक आपने इस आईडिया को पॉजिटिव माइंड से पढ़ा है तो आपके दिमाग में कई सारी बातें घूमने लगी होगी। आपको समझ में आ गया होगा कि बाजार में जहां ₹50 के प्रोडक्ट के लिए बड़े ब्रांड मौजूद है वहीं लोगों की "क्लास" का प्रदर्शन करने वाले CURTAINS का कोई बड़ा ब्रांड नहीं है। बस कुछ कंपनियां है जो प्रोडक्शन करती हैं। उनका फोकस होता है, किसी भी तरह माल बिक जाए। इनमें से कुछ कंपनियां तो वाइट लेवल प्रोडक्शन कर सकती हैं। यह बात भी अपने लिए फायदेमंद होगी। 

बस एक बार डिसाइड कीजिए कि बड़ा ब्रांड बनाना है। बाजार में दुकान खोलकर से ₹300000 महीने नहीं कमाना बल्कि एक ऐसा स्टार्टअप शुरू करना है, जो विदाउट फंडिंग स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने की क्षमता रखता हो। 

TYPE OF CURTAINS

  1. Rod pocket curtains
  2. Tab top curtains
  3. Grommet curtains
  4. Pinch pleat curtains
  5. Eyelet curtains
  6. Sheer curtains
  7. Blackout curtains
  8. Thermal curtains
  9. Lace curtains
  10. Café curtains
  11. Tension rod curtains
  12. Tie-up curtains
  13. Scarf curtains
  14. Panel curtains
  15. Swag curtains
  16. Valance curtains
  17. Cornice curtains 
यह तो केवल इंडेक्स है। लिस्ट तो बहुत लंबी है। जब आप रिसर्च करेंगी तब आपको पता चलेगा, दुनिया कितनी बड़ी है और मार्केट कितना विशाल है। 

best new unique business ideas in hindi for students 

कॉलेज के विद्यार्थी और प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थी ध्यान दें और अभी से इस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दें। यदि आपको पैन इंडिया लेवल का ब्रांड बनाना है तो ऑनलाइन सर्च, ऑफलाइन रिसर्च और जबरदस्त होमवर्क करने की जरूरत है। यदि एक कैटिगरी क्रिएट करना है तो कुछ बड़ा करना होगा और उसके लिए बड़ी तैयारी की जरूरत होती है। इसलिए अभी से शुरू हो जाइए। इस प्रोजेक्ट पर खर्च किया गया आपका एक-एक मिनट, 3 साल बाद लाखों की कमाई का कारण बनेगा। 

Business ideas for women in india 

यह बिजनेस महिलाओं को भी सूट करता है। फैशन और डिजाइन के मामले में महिलाओं की समझ, काफी अच्छी होती है। बजट की आदत प्रोडक्शन कॉस्ट काम करती है। पेशेंस और व्यवहार कुशलता के कारण दुकान का कारोबार हर सप्ताह बढ़ता चला जाएगा। यदि इन्वेस्टमेंट कम है, कॉन्फिडेंस कम है या फिर फैमिली का सपोर्ट कम है, तो दोनों में से किसी एक विकल्प पर काम कर सकते हैं। सफलता के बाद दूसरा मोर्चा बांध लेंगे। 

Business ideas for retired employees in india 

सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी इस बिजनेस आइडिया में इन्वेस्टमेंट करके न केवल शानदार रिटर्न बना सकते हैं बल्कि अपनी लाइफ के 5 सालों में कुछ ऐसा कर सकते हैं जो शायद पिछले 35 साल में नहीं कर पाए। एक ऐसी कंपनी, एक ऐसा ब्रांड, एक ऐसा प्रोडक्ट जो हर घर की दीवार पर दिखाई दे सकता है। 

Profitable business ideas in india

सबसे अच्छी बात है कि प्रोडक्ट एक्सपायर नहीं होता। T-1 सिटी में यदि आउट ऑफ फैशन होता है तो T-3 सिटी में हाथों हाथ बिक जाता है। प्रोडक्ट में ज्यादा वजन नहीं होता है, ज्यादा जगह भी नहीं लेता, इसलिए ट्रांसपोर्टेशन आसान होता है। ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए यह बहुत जरूरी होता है। आपका प्रोडक्ट वजन में कम हो और छोटे से डिब्बे में फिट हो जाए। कुल मिलाकर सफलता के शिखर पर पहुंचने के लिए और करोड़पति बनने के लिए, सारे गुण मिल रहे हैं। अवसर का लाभ उठाइए और शुरू हो जाइए। 

यदि यह बिजनेस आइडिया आपको सूट नहीं करता है तो कृपया अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ शेयर कीजिए। इस बात की संभावना है क्या आपका छोटा सा योगदान किसी की जिंदगी को दिशा दिखा सकता है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article. 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। इसके अलावा और अधिक बिजनेस आईडियाज के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाएं और POPULAR Category 3 में Business पर क्लिक करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });