Business ideas - 3 लाख महीने की कमाई के लिए सिर्फ डेढ़ लाख का लैपटॉप काफी है

Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi

ना तो किसी दुकान या ऑफिस की जरूरत है और ना ही कोई प्रोडक्ट बनाकर ऑफलाइन मार्केट में सप्लाई करना है। दुनिया में बहुत सारे लोग WORK FROM HOME सर्च करते हैं लेकिन आप अपने घर के कमरे में बैठकर 3 लाख रुपए महीना बड़े आराम से कमा सकते हैं। इस MAKE MONEY FROM HOME बिजनेस के लिए आपके पास एक शानदार हाई कंफीग्रेशन वाला लैपटॉप होना चाहिए। चालू खर्च के नाम पर ₹12000 मासिक काफी है। 

Best business opportunity ideas for beginners

यह बिजनेस आइडिया केवल उसके लिए सबसे ज्यादा उपयोगी है जो या तो अपनी लाइफ में पहले स्टार्टअप की शुरुआत कर रहा है या फिर अपनी जिंदगी में एक नई शुरुआत करना चाहता है। यहां हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में बात करना चाहते हैं। आम नागरिक ChatGPT, Google Gemini अथवा WhatsAPP पर MetaAI का उपयोग सामान्य जानकारी एवं अपनी जिज्ञासाओं की शांति के लिए करते हैं परंतु आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का मार्केट इससे बहुत बड़ा है। दुनिया भर की हर एक कॉरपोरेट कंपनी, प्रत्येक मल्टीनेशनल कंपनी, सरकारी डिपार्टमेंट और सरकारी परियोजनाएं, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग बड़े पैमाने पर कर रही है। उन्हें प्रोफेशनल्स की जरूरत है। 

दुनिया भर में कहीं कंपनियां ऐसी है जिनके पास इतना काम नहीं होता कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर एक डिपार्टमेंट बना सकें, लेकिन वह बिना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आगे नहीं बढ़ाना चाहते। इसलिए वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सर्विस प्रोवाइडर की तलाश करते हैं। आपको AI SERVICE PROVIDER बनना है। हो सकता है इसके लिए आपको कोई कोर्स करना पड़े। आप गूगल पर अथवा अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम से Artificial intelligence courses list के बारे में पूछ सकते हैं। आपकी स्क्रीन पर 50 से अधिक विकल्प होंगे। आप अपनी योग्यता और मानसिक क्षमता के आधार पर अपने लिए कोर्स का चुनाव कर सकते हैं। स्टार्टअप की सफलता के लिए किसी प्रतिष्ठित संस्था का सर्टिफिकेट काफी काम आता है। 

ज्यादातर योग्य प्रोफेशनल्स, दुनिया भर में क्लाइंट सर्च करने का परिश्रम नहीं करते। इसलिए फ्रीलांसर को काम देने वाली वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल क्रिएट करते हैं और उसे ऑनलाइन मंडी में अपनी सेवाओं के लिए मोल भाव करते रहते हैं। आपको बिजनेस करना है तो, थोड़ा... परिश्रम करना होगा। शेयर मार्केट में SME की लिस्ट बड़े आराम से मिल जाती है। सबको अप्रोच कीजिए। PPT तो एक बार ही बनाना पड़ेगा। हजारों कंपनियां को पता चल जाएगा कि आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सर्विस प्रोवाइडर है। जिनके पास तत्काल काम होगा, वह आपसे तत्काल संपर्क कर लेंगे और बाकी लोग आपके कांटेक्ट डिटेल्स SAVE कर लेंगे। उनके पास जैसे ही काम आएगा वह सबसे पहले आपसे संपर्क करेंगे। इस प्रकार अपने घर के एक कमरे से आपका बिजनेस शुरू हो जाएगा। 

बाद में इसे कैसे बढ़ता है, यह सीखने की जरूरत नहीं है। आपका बिजनेस आपको सब कुछ सिखा देगा। खर्च और फायदे के बारे में जरूर आपको अभी बता देते हैं। 

best new unique business ideas in hindi for students 

कॉलेज के विद्यार्थी और प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के लिए तो यह जैसे किसी खजाने का पहला दरवाजा है। अपनी पढ़ाई के साथ एक छोटा सा सर्टिफिकेट कोर्स कर लेना कोई बड़ी बात नहीं है। कॉलेज के प्रोजेक्ट्स के साथ अपने स्टार्टअप का पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन बना लेना भी बड़ा आसान काम है। पढ़ाई के साथ धीरे-धीरे शुरुआत कीजिए। फाइनल एग्जाम हो जाने के बाद फुल स्पीड में बिजनेस कर सकते हैं। 

Business ideas for women in india 

आप तो जानते ही हैं, हर परीक्षा में लड़कियां बड़ी मार लेती हैं। यह अलग बात है कि जब एक लड़की हाउसवाइफ बन जाती है तो उसका कॉन्फिडेंस टूट जाता है, लेकिन आजकल लड़कियां शादी के बाद अपनी प्रोफेशनल लाइफ कंटिन्यू रखती है। इसलिए चिंता की कोई बात नहीं। ज्यादातर महिलाओं के पास सबसे बड़ी और अच्छी बात यह है कि वह अपनी लाइफ में कुछ बड़ा और नया करने के लिए, अपने रेगुलर जब से बाहर निकल सकती हैं। मैटरनिटी लीव और बेबी केयर लीव, बड़े काम की चीज है। 

Business ideas for retired employees in india 

सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी इस बिजनेस में इन्वेस्टमेंट करके हाई रिटर्न बना सकते हैं। शहर की किसी भी शांत लोकेशन पर एक शानदार ऑफिस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को सूट करता हुआ फर्नीचर और इंटीरियर, इत्यादि में इन्वेस्ट करने से आपको आपके शहर की सबसे बढ़िया योग्यता मिल जाएगी। आप तो जानते ही हैं भारत में ज्यादातर युवा एक नौकरी के लिए, अपनी योग्यता और क्षमता से अधिक काम करने को तैयार है। आपको सिर्फ टीम बनाना है। एक व्यक्ति क्लाइंट साइट पर काम करेगा तो दूसरा व्यक्ति बैक ऑफिस में। कुछ लोग प्रोजेक्ट पर काम करेंगे। इस प्रकार आप एक समय में बहुत सारा काम कर पाएंगे। जिसके कारण आपकी कमाई भी बहुत सारी हो जाएगी। 

Profitable business ideas in india 

बाजार में आज स्थिति यह हो गई है कि यदि आप किसी पतंग पर AI लिख देते हैं तो उसकी कीमत, इसकी जैसी दूसरी पतंग से ज्यादा हो जाती है। नियमित खर्चे के नाम पर ChatGPT Plus, Midjourney, Jasper और Google Gemini इत्यादि की वार्षिक सदस्यता लेनी होगी। जहां तक कमाई की बात है तो मार्केट में इतना काम है कि आप अकेले करते-करते थक जाओगे। स्टार्टअप में अकेले काम करने की सलाह इसलिए दी है ताकि मंथली एक्सपेंस का बोझ ना हो। इसमें प्रोजेक्ट के हिसाब से पैसे मिलते हैं और जो लोग काम कर रहे हैं, 3 लाख रुपए महीने की कमाई, बिना किसी तनाव के हो जाती है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article. 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। इसके अलावा और अधिक बिजनेस आईडियाज के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाएं और POPULAR Category 3 में Business पर क्लिक करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });