नया स्मार्टफोन तो बुलेट ट्रेन की तरह दौड़ता है लेकिन जैसे-जैसे Android smartphone पुराना होता जाता है, उसकी Speed स्लो होती जाती है। एक समय ऐसा आता है जब आपका प्रिय मोबाइल फोन, उस समय हैंग हो जाता है जब आपको उसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपके स्मार्टफोन में बहुत सारा कचरा अर्थात जंक फाइल्स, बोले तो- अनुपयोगी फाइल्स, Photo and videos इत्यादि जमा हो जाते। यदि आप अपने स्मार्टफोन की अंदर से सफाई करेंगे तो आपका फोन कभी हैंग नहीं होगा। चलिए हम आपको बताते हैं कि स्मार्टफोन की अंदर से सफाई कैसे की जाती है।
Clear junk files in Whatsapp
- सबसे पहले File manager ओपन करें।
- उसमे : Whastapp >Media फोल्डर ओपन करें, फिर:
- Whastapp document, Whastapp Images, Whastapp Video, Whastapp Audio, इन चारो फोल्डर के अंदर आपको “Sent” फोल्डर मिलेगा।
- इस Sent फोल्डर में, आप कोई भी वीडियो, चित्र इत्यदि भेजते है उसकी कॉपी सेव होती रहती है। मान लीजिये आपने अपने गैलरी से किसी दोस्त को एक चित्र भेजते है, तो वो चित्र आपकी गैलरी में तो पहले से ही मौजूद है लेकिन अब व्हाट्सएप के Sent फोल्डर में भी स्टोर हो जाएगा।
- ऐसी छोटी-छोटी फाइल्स, चित्र, पीडीएफ, वीडियो जमा होते-होते काफी स्पेस घेर लेते है।
- इन सब को साफ कर दीजिए, बोले तो- Remove कर दीजिए।
How to clean junk files in Android phone?
कोई भी Mobile application समय के साथ बहुत सारी डाटा स्टोर करते रहता है जो स्पेस खाता है। इसको साफ करने के लिए आप अपने फ़ोन की Setting में जाए,
- फिर एप मैनेजर ओपन करें।
- यहां आपको दिखाई देगा कौन सा Mobile app कितना Space ले रहा है।
- जिस मोबाइल ऐप ने सबसे ज्यादा स्पेस पर कब्जा किया हुआ है उसका डाटा क्लियर कर दीजिए।
- डाटा क्लियर करने से पहले, यह कंफर्म जरूर कर दीजिए कि वह डाटा आपके लिए उपयोगी नहीं है।
- उदाहरण के लिए अगर आप व्हाट्सप्प का डाटा क्लियर करेंगे तो आपको व्हाट्सएप में फिर से नंबर वेरीफाई करना पड़ेगा और चैट्स भी डिलीट हो जायेगा।
- आपके ऊपर निर्भर करता है की किस एप का डाटा क्लियर करना है।
How do I delete junk files?
Junk Cleaner Mobile App तब तक Install नहीं करेंगे जब तक आपके पास उसके बारे में पुख्ता जानकारी ना हो। ज्यादातर जंक क्लीनर मोबाइल एप आपके स्मार्टफोन के Battery backup को नुकसान पहुंचाते हैं और आपका फोन की परफॉर्मेंस को स्लो कर देते हैं।
- Google का Files App ट्राई कर सकते हैं क्योंकि यह हानिकारक नहीं है।
- जो मोबाइल एप उपयोग नहीं करते हैं, उनके सभी फोल्डर को फाइल मैनेजर से डिलीट कर दीजिए।
- अनुपयोगी मोबाइल एप्लीकेशन अनइंस्टाल या डिसएबल कर दीजिए।
- अगर आपके फ़ोन टेक्स्ट मैसेज में OTP का अंबार लगा है तो OTP Cleaner Mobile App Install करें, और इस्तेमाल करने के बाद अनइंस्टाल कर दें।
व्हाट्सएप पर हमेशा ध्यान दीजिए,मीडिया डाउनलोड की सेटिंग आटोमेटिक मत रखिए।
अगर आपका फोन बहुत ज्यादा जंक से जूझ रहा है और स्लो हो गया है तो, जरुरी डाटा को मेमोरी कार्ड या बाहर किसी और डिवाइस में कॉपी कर लेने के बाद फैक्ट्री रिसेट कर दीजिए।
विनम्र अनुरोध - कृपया हमें Google News पर Follow करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए Telegram channel सब्सक्राइब करें एवं हमारे WhatsApp community ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। तकनीकी से जुड़े समाचार प्राप्त करने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में technology पर क्लिक करें।