Global Investors Summit 2025 Bhopal के दूसरे दिन आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को गिफ्ट में टाइगर देने का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने भारत सरकार के पर्यटन मंत्री से कहा कि यदि आप प्रधानमंत्री जी को टाइगर गिफ्ट देना चाहते हैं तो हमारे यहां से ले जाइए।
मध्य प्रदेश में पर्यटन की कितनी संभावना है, मुख्यमंत्री ने बताया - VIDEO
मध्य प्रदेश के पर्यावरण और पर्यटन की संभावनाओं के बारे में चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भारत के पर्यटन मंत्री को संबोधित करते हुए कहा कि, आज के इस दौर में माननीय प्रधानमंत्री जी हैं, मैं आपसे एक निवेदन करूंगा कि आपके माध्यम से, अब हमारे पास टाइगर इतने अच्छे हो गए हैं, इतनी ज्यादा संख्या में हो गए हैं, कि माननीय प्रधानमंत्री जी को कोई गिफ्ट देना हो तो आप हमसे टाइगर ले जाकर दिलवा सकते हैं। हमारे पास पर्याप्त मात्रा में टाइगर है।
भोपाल के टाइगर ने अपनी जीवन शैली बदल ली है, इंसानों के साथ रहता है
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने बताया कि आम तौर पर एक टाइगर को रहने के लिए 50 स्क्वायर किलोमीटर का इलाका चाहिए होता है और टाइगरस के लिए 15 किलोमीटर के इलाका चाहिए होता है। परंतु यहां भोपाल में इंसानों के साथ रहने के लिए टाइगर ने अपनी जीवन शैली बदल ली है। 15 किलोमीटर के इलाके में टाइगर भी रह रहे हैं और मादा भी रह रही है। और सब आनंद में है।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।