यह समाचार उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण है जो अपने इन्वेस्टमेंट पर हाई रिटर्न की तलाश करते हैं। भारत के सबसे बड़े शहर मुंबई महाराष्ट्र में सन 1980 से संचालित एक NBFC कंपनी का शेयर, मार्केट में ₹3 के आसपास ट्रेड कर रहा था। BSE ने स्पेशल कॉल ऑक्शन कराया तो सिर्फ एक दिन में कंपनी के शेयर का मूल्य 3.58 रुपए से बढ़कर 2,36,250 हो गया। इसके बाद बढ़ते हुए 3 लाख तक पहुंचा। यही शेयर, स्टॉक मार्केट में डेढ़ लाख रुपए से भी कम मूल्य में मिल रहा है। जबकि मनी कंट्रोल का कहना है कि इसकी बुक वैल्यू 5 लाख से ज्यादा है।
Elcid Investments Ord Shs Review
एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स एक स्मॉल कैप कंपनी है लेकिन इसके चर्चे हमेशा हाई प्रोफाइल होते हैं। इस कंपनी ने सारी दुनिया के इन्वेस्टर्स का ध्यान उस समय अपनी और खींच लिया था जब BSE ने स्पेशल कॉल ऑक्शन करवाया। क्योंकि स्टॉक मार्केट में कंपनी के शेयर्स की ट्रेडिंग ही नहीं हो रही थी। लोग खरीदना चाहते थे परंतु कोई बेचने को तैयार नहीं था। जब स्पेशल कॉल ऑक्शन करवाया गया तब पता चला कि कंपनी के शेयर्स की एक्चुअल वैल्यू बहुत ज्यादा है। स्पेशल कॉल ऑक्शन खत्म होते ही कंपनी के शेयर्स की वैल्यू 3.53 रुपये से बढ़कर 2,36,250 रुपये तक पहुंच गई। यानी एक दिन में लोगों का ₹3.50, ढाई लाख रुपये हो गया। जब ऐसी कीमत मिली तो कुछ लोग अपने शेयर्स बेचने के लिए तैयार हो गए, लेकिन बाजार में तो जबरदस्त डिमांड थी। शेयर्स के दाम बढ़ते हुए 3.30 लाख तक पहुंचे।
इसके बाद से Elcid Investments Ord Shs शेयर्स का मूल्य हल्का अप डाउन करते हुए लगातार गिरता जा रहा है। पिछले 1 महीने में लगभग 50000 की गिरावट के बाद 31000 की रिकवरी कर चुका है। दिनांक 27 जनवरी को निवेश करने वालों को दिनांक 4 फरवरी को लगभग 25 प्रतिशत यानी लगभग 32000 का प्रॉफिट हो चुका है। सवा लाख रुपए की इन्वेस्टमेंट पर, सिर्फ 9 दिनों में 30000 से ज्यादा का रिटर्न, अपने आप में बड़ी बात है। पिछले 5 दिन से कंपनी लगातार डाउन हो रही है। शेयर के मूल्य में 20000 से ज्यादा की गिरावट हो चुकी है।
SHORT TERM INVESTMENT (अधिकतम 1 महीने के लिए निवेश) वाले इन्वेस्टर्स को नजर रखनी चाहिए। पैटर्न की स्टडी करनी चाहिए। क्या पता कुछ काम का निकल आए।
LONG TERM INVESTMENT वालों के लिए समाचार यह है कि मनी कंट्रोल ने 2024 को बताया था कि इस कंपनी की बुक वैल्यू 5.84 लाख है। इस हिसाब से शेयर अंडरवैल्यूड है और एक दिन अपनी वैल्यू तक पहुंच जाएगा। यानी अभी डेढ़ लाख रुपये इन्वेस्टमेंट किया तो अगले 3 साल में 5 लाख वापस मिलेंगे संभावना है। मनी कंट्रोल का यह समाचार भी प्रेरित करता है कि आपको इस कंपनी के बारे में पता करना चाहिए।
एक बात और भी खास है, इस कंपनी के शेयर्स, लोग खरीदना तो चाहते हैं परंतु बेचने वाले नहीं मिलते। स्टॉक मार्केट में एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स के टोटल 2 लाख शेयर्स, ट्रेडिंग के लिए लिस्ट है परंतु इसमें से डेढ़ लाख शेयर्स प्रमोटर्स के पास है। अर्थात सार्वजनिक निवेश के लिए सिर्फ 50000 शेयर्स ही उपलब्ध है।
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।