मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न देशों से प्रवासी भारतीय (NRI) मेहमान शामिल होंगे।
GIS Bhopal के मेहमानों के लिए Homestay Registration
भोपाल विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि GIS Bhopal में आ रहे मेहमानों के लिए “होमस्टे” की व्यवस्था की जा रही है, जिसके तहत स्थानीय परिवार उन्हें अपने घर में ठहरने की सुविधा देंगे। इस पहल का उद्देश्य मेहमानों को मध्यप्रदेश की पारिवारिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं (Family and cultural traditions of Madhya Pradesh) से अवगत कराना है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। रजिस्ट्रेशन के लिए भोपाल विकास प्राधिकरण के कार्यपालन यंत्री से मोबाइल नंबर - 98265-97251 पर डायरेक्ट कनेक्ट हो सकते हैं। लास्ट डेट 20 फरवरी 2025 है।
होमस्टे क्या है
होमस्टे व्यवसाय एक अनूठी आतिथ्य व्यवस्था है जिसमें पर्यटक परिवार के सदस्य की तरह परिवार के साथ रहता है। होमस्टे व्यवसाय का मुख्य उद्देश्य पर्यटकों को मध्य प्रदेश की जीवनशैली, लोक कलाओं, मूर्तियों, व्यंजनों आदि से परिचित कराना है। इसके लिए लोगों को भोपाल विकास प्राधिकरण की तरफ से किराया एवं सभी प्रकार के खर्चे प्रदान किए जाएंगे।
GIS Bhopal में देश-विदेश के 5000 बड़े उद्योगपति
मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया है कि इस महीने होने वाली Global investor Summit, bhopal के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और समापन कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के आने की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। प्रधानमंत्री श्री मोदी 24 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का शुभारंभ करेंगे। इसमें देश-विदेश के 5000 बड़े उद्योगपति और टोटल 25000 मेहमानों के आने की संभावना है।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।