आगामी 24 और 25 फरवरी 2025 को भोपाल में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों को लेकर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री एवं भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री श्री चैतन्य कुमार काश्यप ने जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक की। बैठक में विधायक श्री भगवान दास सबनानी, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रामकुंवर गुर्जर, श्री रविन्द्र यति, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री हरेन्द्र नारायण सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
भोपाल में उत्सव जैसा माहौल बनाया जाए: प्रभारी मंत्री
बैठक में मंत्री श्री काश्यप ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों की समीक्षा की और सभी व्यवस्थाओं को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने यातायात प्रबंधन, आयोजन स्थल पर पार्किंग व्यवस्था और भोपाल में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्यों की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समिट में आने वाले मेहमानों का आत्मीय स्वागत किया जाए और भोपाल में उत्सव जैसा माहौल बनाया जाए।
मंत्री श्री काश्यप ने जानकारी दी कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जाएगा, जिसमें देश-विदेश के बड़े उद्योगपति शामिल होंगे। समिट के समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह उपस्थित रहेंगे।
सबसे ज्यादा इंडस्ट्री भोपाल में लगनी चाहिए: प्रभारी मंत्री का टारगेट
मंत्री श्री काश्यप ने भोपाल के आसपास लैंड बैंक की विस्तृत जानकारी तैयार कर समिट मैं प्रदर्शित करने के निर्देश दिए, जिससे आईटी सेक्टर सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को आकर्षित किया जा सके। उन्होंने शहर के प्रमुख चौराहों की आकर्षक सजावट के निर्देश भी दिए, ताकि भोपाल को भव्य और स्वागतयोग्य बनाया जा सके। इसके अलावा, समिट में आने वाले मेहमानों के लिए होम स्टे की भी व्यवस्था करने को कहा गया,जिससे वे मध्यप्रदेश की पारिवारिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं से परिचित हो सकें।
मंत्री श्री काश्यप ने सभी अधिकारियों से समर्पण और तत्परता के साथ कार्य कर आयोजन को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह समिट न केवल भोपाल बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।