सामान्य तौर पर जब शेयर बाजार डाउन होता है तो गोल्ड या क्रिप्टो करेंसी में डिमांड बढ़ जाती है और इसके कारण प्राइस बढ़ जाती है परंतु आज भारत के बाजार में स्टॉक मार्केट एवं क्रिप्टो करेंसी के साथ सोने के दाम भी कम हुए हैं। GOLD 86440 से गिरते हुए 85000 पर आ गया है। 1640 रुपए की गिरावट दर्ज हुई है।
Will Gold Rate Decrease in Coming Days - बाजार के विशेषज्ञों को पढ़िए
सोने के दाम इसी फरवरी के महीने में दिनांक 7 फरवरी को पहली बार 85000 से अधिक हुए थे। इसके बाद बढ़ते हुए 24 फरवरी को 86440 तक पहुंचे। और फिर चार दिनों में 1640 रुपए की गिरावट के साथ फिर से 85000 पर आ गए हैं। आईए जानते हैं कि, बाजार के विशेषज्ञ इस मामले में क्या कहते हैं। ताकि गोल्ड में इनवेस्टमेंट का बिल्कुल सही समय कौन सा है, यह डिसाइड करने में आपको सुविधा रहेगी।
Motilal Oswal Financial Services
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के श्री नरेश चौहान ने दिनांक 25 फरवरी को कहा था कि, अमेरिका की फेडरल रिजर्व पॉलिसी और चीन की फाइनेंसियल कंडीशन भारत में गोल्ड के प्राइस को प्रभावित करेंगे। यदि अमेरिका ब्याज दरों में कटौती नहीं करता है तो भारत में गोल्ड की प्राइस 83000 प्रति 10 ग्राम तक नीचे गिर सकते हैं।
Kedia Advisory
केडिया एडवाइजरी के श्री अजय केडिया ने 22 फरवरी को कहा था कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का मूल्य $2,015 प्रति औंस तक कम हो सकता है। इसके कारण भारत के बाजार में सोने का मूल्य 84500 तक आ सकता है। यदि मांगलिक कार्यक्रमों के कारण भारतीय बाजार में गोल्ड की मांग बढ़ गई तो फिर से मूल्य वृद्धि हो सकती है।
Mehta Equities
मेहता इक्विटीज के श्री प्रशांत तापसे ने दिनांक 24 फरवरी को कहा था कि, यदि डॉलर इंडेक्स 105 से अधिक बना रहता है तो भारत में सोने के मूल्य पर दबाव बना रहेगा। इसके कारण मार्च के महीने में 10 ग्राम सोने का मूल्य 84 हजार रुपए तक नीचे जा सकता है।
HDFC Securities
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के श्री अनुज गुप्ता ने 21 फरवरी को अपने एनालिसिस में कहा था कि, अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की संभावना को लेकर सोने के मूल्य में थोड़ी बहुत गिरावट आ सकती है, परंतु लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के पर्सपेक्टिव से खरीदारी करने वालों के लिए गुड न्यूज़ यह है कि उतार-चढ़ाव के साथ सोने का मूल्य 88000 तक जाएगा।
Share India
शेयर इंडिया के श्री रवि सिंह ने 23 फरवरी को बताया था कि, अमेरिका के महंगाई के आंकड़ों के कारण इन्वेस्टर्स का इंटरेस्ट बदल सकता है। यदि ऐसा हुआ तो भारत में गोल्ड प्राइस 83800 तक डाउन होते हुए दिखाई दे सकते हैं, लेकिन मार्च के महीने के बाद गोल्ड प्राइस फिर से हाई होंगे। इस बार 87000 तक की तेजी की संभावना है।
GOLD INVESTMENT RIGHT TIME and PRICE
- Commtrendz Research के श्री अनूप वर्मा 84200 BUY
- Reliance Commodities के श्री प्रभु चंद्रसेकरन 84500 BUY
- Motilal Oswal Financial Services के श्री निखिल गुप्ता 90000 SALE
- ICICI Securities के श्री संजीव भट्टाचार्य ₹84,000 का सपोर्ट लेवल टूटता है, तो ₹82,500 BUY
- Kedia Advisory के श्री अजय केडिया 84500 BUY
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।