जहां एक तरफ व्हाट्सएप सोशल मीडिया बनता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ Google Messages अपने आप को पहले से ज्यादा परफेक्ट कर रहा है। न्यू इंटरफेस की एक झलक सामने आई है। इसमें कमाल के फीचर है। मैसेज डिलीवर हुआ के साथ यह भी पता चल जाता है कि मैसेज पढ़ा या नहीं। डबल टिक का कलर नहीं बदलता बल्कि रसीद मिलती है। यानी लीगल मामलों के लिए बड़ा उपयोगी है। इसके अलावा प्राइवेट ग्रुप चैट में भी एक बड़ा उपयोगी फीचर जोड़ दिया गया है।
Google Messages न्यू यूजर इंटरफेस में क्या मिल रहा है
Google Messages की पुराने इंटरफेस में, जो अभी भी कई मोबाइल फोन में दिखाई देता है, सिर्फ इतना पता चलता है कि, आपने जो मैसेज भेजा है वह प्राप्तकर्ता को प्राप्त हुआ या नहीं। लेकिन न्यू यूजर इंटरफेस में मैसेज तो end to end encrypted ही रहता है परंतु View Details पेज में बहुत सारी जानकारी प्राप्त हो जाती है। यह भी पता चल जाता है कि आपने जो मैसेज भेजा था, प्राप्त करता ने उसे पढ़ा या नहीं। यही से आप प्राप्तकर्ता को दोबारा मैसेज कर सकते हैं। उसकी प्रोफाइल पिक्चर देख सकते हैं और उसे कॉल भी कर सकते हैं।
Emoji Reactions - यदि प्राप्तकर्ता ने कोई इमोजी रिएक्शन दिया है तो "View Details" पेज में वह भी दिखाई देगा।
Read Receipts - प्राप्तकर्ता ने मैसेज पढ़ा या नहीं, यह केवल डायरेक्ट सिंगल मैसेज पर नहीं बल्कि ग्रुप मैसेज पर भी दिखाई देता है।
Original message - यदि आप किसी मैसेज का रिप्लाई को पढ़ रहे हैं तो आपको मूल मैसेज भी दिखाई देगा।
Quick Actions - नया फीचर View Details पेज में आपको तत्काल एक्शन के विकल्प भी मिलेंगे। आप एक नया मैसेज कर सकते हैं। View Profile Info देख सकते हैं और यही से कॉल भी कर सकते हैं।
Google Messages ग्रुप चैट में भी आकर्षण
Google Messages पहले से ही ग्रुप चैटिंग की सुविधा देता है। अब इसे और भी आकर्षक बनाया जा रहा है। इसमें भी सारे के सारे मैसेज end to end encrypted होते हैं या नहीं ग्रुप के सदस्यों के अलावा कोई भी आपके मैसेज को नहीं पढ़ सकता है। यहां तक की गूगल भी आपके मैसेज को नहीं पढ़ सकता। इसके अलावा यदि आप नहीं चाहते तो कोई भी ग्रुप में चल रही चैटिंग का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकता है। व्हाट्सएप ग्रुप में की गई चैटिंग अक्सर वायरल हो जाती है। उसके स्क्रीनशॉट पब्लिक हो जाते हैं।
विनम्र अनुरोध - कृपया हमें Google News पर Follow करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए Telegram channel सब्सक्राइब करें एवं हमारे WhatsApp community ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। तकनीकी से जुड़े समाचार प्राप्त करने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में technology पर क्लिक करें।