GWALIOR AUTO MELA - वाहनों पर डिस्काउंट का आखिरी मौका, बिक्री के पुराने रिकॉर्ड टूटे

ग्वालियर व्यापार मेला में, ऑटोमोबाइल सेक्टर में वाहनों की बिक्री के सारे पुराने रिकॉर्ड टूट रहे हैं। पिछले साल भी रिकॉर्ड तोड़ 22405 वाहन बिके थे। इस साल पिछले साल का रिकॉर्ड टूट गया है। ग्वालियर व्यापार मेला ऑटोमोबाइल सेक्टर में डिस्काउंट का यह आखरी मौका है। दो दिन बाद मिला तो रहेगा परंतु डिस्काउंट खत्म हो जाएगा। 

ग्वालियर व्यापार मेला ऑटोमोबाइल सेक्टर में बिक्री का नया रिकॉर्ड बना

ग्वालियर व्यापार मेला ऑटोमोबाइल सेक्टर के लेटेस्ट रिकॉर्ड के अनुसार, 39 दिन के दौरान 24463 वाहन बिक चुके हैं। इन वाहनों का मेला स्थित आरटीओ कार्यालय में सत्यापन किया गया है। वहीं पिछले साल अब तक मेला अवधि में 22781 दो व चार पहिया वाहनों की ही बिक्री हुई थी। इनमें दो पहिया 11,041 तो 11740 कार शामिल हैं। इस तरह पिछले साल अब तक बिके वाहनों की बिक्री का रिकॉर्ड टूट चुका है। अभी मेले के समापन के 2 दिन शेष है। इस दौरान वाहनों की बिक्री का आंकड़ा 27 हजार के पार पहुंच सकता है। वर्ष 2022-23 में अब तक कुल 22,405 वाहन बिके थे। इन कारों की बिक्री से परिवहन विभाग को 76.22 करोड़ रुपए का राजस्व मिला था।

50 लाख से 2 करोड़ तक की 100 महंगी कारें बिकीं

इस बार ग्वालियर व्यापार मेले में महंगी कारें भी जमकर बिकी हैं। अब तक 50 लाख रुपए से लेकर 2 करोड़ रुपए तक की 100 कार बिक चुकी हैं। महंगी कारों को खरीदने में सबसे आगे इंदौरी चल रहे हैं। इसके बाद भोपाल, ग्वालियर का नंबर है।

सरकार पहले टैक्स छूट दे दी तो विकृति 30000 के पार होती

मेले में वाहन खरीदने पर रोड टैक्स में 50 फीसदी की छूट मिल रही है। इस बार मेला शुरू होने के 20 दिन बाद टैक्स में 50 फीसदी छूट मिलना शुरू हुई थी। यदि मेला के शुरुआत से छूट मिलती तो इस साल वाहनों की बिक्री 30 हजार तक पहुंच सकती थी।

24 हजार से ज्यादा वाहनो का सत्यापन

मेला स्थित आरटीओ कार्यालय में 24 हजार से अधिक दो व चार पहिया वाहनों का सत्यापन हो चुका है। - विक्रमजीत सिंह कंग, आरटीओ

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });