GWALIOR MELA - कमिश्नर मनोज खत्री की रणनीति ने कारोबार में 87% की वृद्धि दी

कहते हैं ना कि जब एक अच्छे व्यक्ति के हाथ में कंट्रोल आ जाता है तो नतीजे मेरिट वाले होते हैं। ग्वालियर व्यापार मेला के मामले में इस बार ऐसा ही कुछ देखने को मिला है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं ग्वालियर के कमिश्नर श्री मनोज खत्री की रणनीति के कारण ग्वालियर व्यापार मेला के कारोबार में 87% की वृद्धि हुई है। ग्वालियर मेला में कारोबार का अपना एक नया रिकॉर्ड बन गया है। ग्वालियर मेला के व्यापारियों को औसत डबल मुनाफा हुआ।

ग्वालियर के प्रभारी मंत्री ने सबको धन्यवाद कहा

मध्य प्रदेश सरकार के जल संसाधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने ग्वालियर व्यापार मेला एक की बैलेंस शीट साझा करते हुए बताया कि, ग्वालियर के ऐतिहासिक श्रीमंत माधवराव सिंधिया व्यापार मेले में इस बार 3 हजार करोड़ रूपए से अधिक का व्यापार हुआ। इलेक्ट्रोनिक सेक्टर, झूला सेक्टर, ऑटो मोबाइल सेक्टर, फर्नीचर सेक्टर, खान-पान एवं अन्य सेक्टरों में मेला अवधि में 3 हजार 390 करोड़ रूपए का व्यवसाय हुआ है। मेले में आए व्यापारियों ने भी अपनी दुकानों के माध्यम से अच्छा व्यवसाय किया है। प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने ग्वालियर मेले की सफलता के लिये जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, विभागीय अधिकारियों और प्रेस-मीडिया के साथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। 

मुख्यमंत्री से लेकर संसद तक सबका आभार

जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश के उद्योग मंत्री श्री चेतन काश्यप, उद्यानिकी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, क्षेत्रीय सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह सहित सभी जनप्रतिनिधियों के प्रति ग्वालियर मेले में दिए गए सकारात्मक सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया है। 

प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम के अधिकारियों को भी मेले की सफलता के लिये बधाई दी है। इसके साथ ही मेला व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों, दुकानदारों के प्रति भी धन्यवाद ज्ञापित किया है। 

ग्वालियर व्यापार मेला - किस सेक्टर में कितना कारोबार हुआ

मेला सचिव श्री टी आर रावत ने बताया कि ग्वालियर व्यापार मेला वर्ष 2024-25 के लिये 25 दिसम्बर 2024 से प्रारंभ हुआ और 25 फरवरी 2025 को अपनी निर्धारित अवधि समाप्त करने के पश्चात पूर्जा अर्चना के साथ सम्पन्न हुआ। मेले में इस बार 3 हजार 390 करोड़ रूपए का कुल व्यापार हुआ है। इसमें ऑटो मोबाइल सेक्टर में 2 हजार 690 करोड़, झूला सेक्टर में 69 लाख, इलेक्ट्रोनिक सेक्टर में एक करोड़ 87 लाख, फर्नीचर सेक्टर में एक करोड़ 73 लाख, खान-पान सेक्टर में एक करोड़ 9 लाख और मेले के अन्य सेक्टरों में एक करोड़ 64 लाख रूपए का व्यवसाय मेला अवधि में किया गया। 

गत वर्ष ग्वालियर व्यापार मेले में कुल 1810 करोड़ रूपए का व्यवसाय हुआ था। इस वर्ष मेले में 1810 करोड़ से बढ़कर 3390 करोड़ रूपए का व्यवसाय हुआ है। 

ग्वालियर के कमिश्नर अगले मेले की तैयारी में व्यस्त

संभागीय आयुक्त श्री मनोज खत्री ने ग्वालियर के ऐतिहासिक मेले की सफलता पर सभी को बधाई दी है। उन्होंने ग्वालियर व्यापार मेले की सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिये जिला कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय सहित मेला व्यापारी संघ, मेला दुकानदारों एवं अन्य सभी को जिन्होंने मेले की व्यवस्थाओं में अपना सकारात्मक सहयोग दिया है, उन्हें बधाई दी है। 

उन्होंने यह भी कहा है कि आगामी वर्ष में ग्वालियर व्यापार मेला और भव्यता और व्यवस्थाओं के साथ आयोजित हो, इसकी तैयारियां समय रहते की जायेंगीं। उन्होंने यह भी कहा है कि मेले की दुकानों का आवंटन ऑनलाइन हो, इसके लिये मेला प्राधिकरण द्वारा एक एप भी तैयार कराया जा रहा है। छोटे व्यवसाइयों को अपना व्यवसाय करने में सुविधा हो, इसके लिये अगले वर्ष के लिये मेले में एक चौपाटी का निर्माण भी किया जायेगा। इसके साथ ही लैंड स्कैपिंग का कार्य भी कराया जायेगा। झूला सेक्टर के ऊपर से निकल रही विद्युत लाइन की शिफ्टिंग का कार्य भी विद्युत वितरण कंपनी के माध्यम से कराया जायेगा। 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });