बोर्ड परीक्षाओं में पिछले साल जिले के जिन सरकारी स्कूलों के परीक्षा परिणाम अपेक्षाकृत अच्छे नहीं रहे हैं, साथ ही जो बच्चे पढ़ाई में कमजोर हैं, उन्हें इस साल की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण कराने के लिये जिला प्रशासन द्वारा विशेष पहल की गई है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने इसके लिये विशेष रणनीति बनाई है। जिसके तहत चिन्हित स्कूलों में विशेष कक्षायें लगाई जायेंगीं। साथ ही जिले भर के सरकारी स्कूलों में दसवीं व बारहवीं में अध्ययनरत ऐसे बच्चों की विषय विशेषज्ञ शिक्षकों से अतिरिक्त पढ़ाई कराई जायेगी। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने सोमवार को इस संबंध में बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर की टीम के अधिकारी स्कूलों में जाकर बच्चों को पढ़ाएंगे
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने जिला स्तरीय अधिकारियों को इस काम की मॉनीटरिंग व मार्गदर्शन देने की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने बैठक में निर्देश दिए कि जिला स्तरीय अधिकारी अगले 20 दिनों तक हर दिन उन स्कूलों में पहुँचें, जिनकी मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी उन्हें दी गई है। साथ ही कहा कि भ्रमण के दौरान मॉनीटरिंग के साथ-साथ उचित मार्गदर्शन भी दें। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने सभी एसडीएम से भी कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में इस पुनीत कार्य का नेतृत्व कर यह सुनिश्चित करें कि हर जरूरतमंद बच्चे को उचित मार्गदर्शन मिल जाए और वह मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा में पास हो सके।
CEO जिला पंचायत व्हाट्सएप ग्रुप पर स्टडी मैटेरियल पोस्ट करेंगे
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार ने बैठक में जानकारी दी कि जिले के सभी सरकारी स्कूलों में दसवीं व बारहवीं कक्षा में अध्ययनरत ऐसे बच्चों का चिन्हांकन कराया गया है, जो पढ़ाई में कमजोर हैं। इन बच्चों को पढ़ाने के लिये अतिरिक्त कक्षायें तो लगाई ही जायेंगीं। साथ ही इनके वॉट्सएप ग्रुप भी बनाए जा रहे हैं, जिन पर पढ़ाई का मटेरियल शेयर किया जायेगा। बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिये पिछले सालों के प्रश्न-पत्र व मॉडल पेपर भी शिक्षकों द्वारा हल कराए जायेंगे। उन्होंने बताया कि दसवीं व बारहवीं कक्षा के शिक्षकों को विभिन्न परीक्षाओं की ड्यूटी से मुक्त कर इस काम में लगाया गया है। बच्चों को पढ़ाने के लिये हर दिन दो विषय के तीन – तीन घंटे के पढ़ाई सेशन रखने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, अपर कलेक्टर श्री कुमार सत्यम व श्री टी एन सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी व जिले के एसडीएम मौजूद थे।
हर संवेदनशील परीक्षा केन्द्र पर सीसीटीव्ही कैमरे लगवाएं
माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा 26 फरवरी से आयोजित की जा रहीं दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के लिये जिले में कुल 92 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें 7 अति संवेदनशील और 41 संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों के रूप में चिन्हित किए गए हैं। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि अति संवेदनशील व संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीव्ही कैमरे लगवाए जाएं। उन्होंने कहा परीक्षायें पूर्णत: नकल रहित व सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हों, इसकी पुख्ता तैयारी करें। बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में 92 परीक्षा केन्द्रों के अलावा 8 रिजर्व परीक्षा केन्द्र भी बनाए गए हैं। जिले में हाईस्कूल व हायर सेकेण्ड्री के कुल 49 हजार 932 विद्यार्थी हैं। जिनमें हाईस्कूल के 27 हजार 609 व हायर सेकेण्ड्री के 22 हजार 323 विद्यार्थी शामिल हैं।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।