---------

GWALIOR NEWS - जिन विद्यार्थियों को अंतरिक्ष देखना है, तारीख स्थान और समय नोट करें

ग्वालियर शहर के निर्जन बच्चों का वैज्ञानिकों वाले टेलिस्कोप से अंतरिक्ष देखना है, वह महत्वपूर्ण जानकारी नोट करने के लिए पेपर पेन लेकर इस समाचार को पढ़ें। देश के सुप्रसिद्ध खगोलशास्त्री प्रो. श्री एस. नटराजन 10 फरवरी को तीन दिवसीय प्रवास पर आयेंगे। इस दौरान प्रो. नटराजन टेलीस्कोप के माध्यम से ग्वालियरवासियों को सौरमंडल की रोमांचक गतिविधियां करीब से दिखाएंगे। 

ग्वालियर के विद्यार्थियों के लिये यह एक दुर्लभ व रोमांचकारी अवसर

मुम्बई स्थित नेहरू प्लेनेटोरियम के वरिष्ठ व्याख्याता देश भर के स्कूलों और कॉलेजों में अब तक 3500 से अधिक व्याख्यान दे चुके हैं। साथ ही इसरो एवं एनसीआर पुणे जैसी प्रतिष्ठित संस्थानों में भी अपने खगोलकीय ज्ञान का प्रसार कर चुके हैं। ग्वालियर के विद्यार्थियों के लिये यह एक दुर्लभ व रोमांचकारी अवसर होगा। जब वे अंतरिक्ष और गृहों की हलचलों को सीधे टेलीस्कोप के जरिए देख सकेंगे। जिला प्रशासन के सहयोग से स्कूली छात्रों, उच्च शिक्षा छात्रों एवं शोधार्थियों के लिये यह कार्यक्रम रखा गया है। 

खगोलशास्त्री प्रो. नटराजन का कार्यक्रम ग्वालियर में रूपसिंह स्टेडियम में प्रस्तावित है। तीनों दिन विभिन्न समूहों के लिए प्रोफेसर नटराजन विशेष व्याख्यान देंगे। साथ ही टेलीस्कोप के माध्यम से खगोलकीय यात्रा भी करायेंगे। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार ने प्रो. नटराजन के कार्यक्रम के संबंध में सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई बैठक में जानकारी दी। साथ ही उच्च शिक्षा व स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों से खगोलकीय विज्ञान में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को प्रो. नटराजन के कार्यक्रम में शामिल कराने के लिये कहा। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार खगोलशास्त्री प्रो. नटराजन ग्वालियर प्रवास के दौरान पहले दिन सायंकाल 10वी और 11वी कक्षा के विद्यार्थियों के लिये व्याख्यान देंगे। दूसरे दिन उच्च शिक्षा विद्यार्थियों और तीसरे दिन वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उनके व्याख्यान होंगे। तीनों दिन सायंकाल प्रो. नटराजन टेलीस्कोप से सौर मंडल की गतिविधियों को करीब से दिखायेंगे। 
  1. कार्यक्रम दिनांक - 10, 11, 12 फरवरी 
  2. कार्यक्रम का स्थान - रूप सिंह स्टेडियम 
  3. कार्यक्रम का समय - सूर्यास्त के बाद 
  4. एंट्री फीस - निशुल्क 
  5. आरक्षण - कोई आरक्षण नहीं 
  6. अधिकारी मना करें तो क्या करें - संभव हो तो वीडियो बनाएं, सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करें.

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });