GWALIOR NEWS - चेतकपुरी तिराहा पेट्रोल पंप से पेट्रोल खरीदने से पहले पढ़िए

मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में चेतकपुरी तिराहा पर स्थित वैश्य एण्ड मुखर्जी पेट्रोल पंप सुर्खियों में आ गया है। सुर्खियों में इसलिए क्योंकि महाशिवरात्रि छुट्टी के दिन कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने एक विशेष टीम बनाकर इस पेट्रोल पंप की जांच करवाई और फिर पब्लिक को बताया कि इस पेट्रोल पंप पर शुद्ध पेट्रोल मिलता है। कोई मिलावट नहीं है। कोई गड़बड़ी नहीं है। 

सबसे पहले ग्वालियर कलेक्टर के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा जारी समाचार पढ़िए 

जिले में संचालित सभी पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल की गुणवत्ता की जाँच करने के निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने खाद्य विभाग एवं तेल कंपनियों के अधिकारियों को दिए हैं। इस कड़ी में बुधवार को बीपीसीएल (भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड) की टीम ने चेतकपुरी तिराहे पर स्थित वैश्य एण्ड मुखर्जी पेट्रोल पंप का औचक निरीक्षण कर पेट्रोल एवं डीजल की डेनसिटी और फिल्टर की गुणवत्ता जाँची। जाँच में गुणवत्ता ठीक पाई गई है। जिले के अन्य पेट्रोल पंपों पर भी पेट्रोलियम तेलों की गुणवत्ता जाँचने के निर्देश कलेक्टर श्रीमती चौहान ने दिए हैं। उन्होंने कहा है कि पेट्रोल और डीजल की गुणवत्ता के साथ-साथ माप यंत्रों की भी जांच करें, जिससे उपभोक्ताओं को पूरा तेल मिले। इस काम को पूरी गंभीरता के साथ करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए हैं। 

यह तो अच्छी बात है फिर सवाल क्या है

  1. बात तो अच्छी है परंतु महाशिवरात्रि अर्थात सरकारी अवकाश के दिन, सिर्फ एक विशेष पेट्रोल पंप की जांच करना, कलेक्टर की मंशा पर सवाल उठता है। 
  2. छुट्टी के दिन गठित की गई टीम द्वारा पेट्रोल पंप पर शुद्ध पेट्रोल की सिफारिश करना सवाल पैदा करता है। 
  3. सामान्य तौर पर प्रशासन द्वारा केवल वही जानकारी दी जाती है जहां पर गड़बड़ी पकड़ी जाती है। जहां सब कुछ ठीक चल रहा होता है। उसकी जानकारी जनता को नहीं दी जाती है। यदि इस प्रकार की जानकारी दी जाने लगी तो बड़ी मुश्किल हो जाएगी। क्योंकि 90% ग्वालियर ठीक चल रहा है। कब तक और क्या-क्या बताएंगे। 

क्यों ना यह मान लिया जाए कि यह एक मार्केटिंग का तरीका है। कलेक्टर द्वारा पेट्रोल पंप की बिक्री बढ़ाने के लिए एक टीम को गठित किया गया और पूरा ड्रामा क्रिएट किया गया। ताकि जनता को बताया जा सके कि इस पेट्रोल पंप पर अच्छा पेट्रोल मिलता है। 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!