कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं आयुक्त नगर निगम श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में इंदौर शहर में यातायात सुधार हेतु लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन, पुलिस बल एवं नगर निगम की टीम द्वारा आज झोन क्रमांक 13 के अंतर्गत खंडवा नाका चौराहे से भावना नगर क्षेत्र तक यातायात सुधार हेतू रिमूवल की कार्रवाई की गई।
15 स्थानों पर फुटपाथ से अतिक्रमण व टीन शेड हटाये
लगभग 15 स्थानों पर फुटपाथ से अतिक्रमण व टीन शेड हटाये गये। कार्रवाई के दौरान एसडीएम श्रीमती प्रियंका चौरसिया, जोनल अधिकारी श्री अंकेश बीरथरिया एवं नगर निगम का स्टाफ मौजूद था। इस दौरान यातायात बल के द्वारा यातायात को सुचारू रूप से व्यवस्थित भी किया गया तथा यातायात नियमों के उल्लंघन पर चालानी कार्रवाई भी की गई। चालानी कार्रवाई में चार हजार रूपये की वसूली की गई।
5 अपराधी इंदौर जिले में दिखाई दें तो कलेक्टर को बताइए
इंदौर जिला अन्तर्गत ग्रामीण थाना क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाँच अपराधियों को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह ने 6-6 माह के लिये जिलाबदर कर दिया है। ये पिछले कई वर्षों से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं। इन अपराधियों के विरूद्ध मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने, अवैध वसूली, हत्या का प्रयास, लूटपाट, चाकूबाजी, अवैध हथियार रखना, अवैध शराब बेचना जैसे अनेक अपराधों में प्रकरण पंजीबद्ध हैं।
कलेक्टर द्वारा जिन अपराधियों को जिलाबदर किया गया है उनमें सुरेश पिता हरिसिंह रघुवंशी निवासी कायस्थ खेड़ी रोड सांवेर थाना सांवेर, जितेन्द्र पिता अंतरसिंह राजपूत निवासी ग्राम मेठवाड़ा थाना बेटमा, जगदीश पिता लक्ष्मण राजावत निवासी ग्राम रावद थाना बेटमा, संतोष पिता बाबूलाल कबाड़िया निवासी पोटलोद रोड चन्द्रावतीगंज थाना चन्द्रावती गंज तथा रितेश पिता महेन्द्र वर्मा, निवासी राजमोहल्ला महू शामिल हैं।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।