---------

Instagram और Youtube कंटेंट क्रिएटर के लिए GoPro कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स रेडी HERO action camera

GoPro ने HERO action camera का प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। इसमें 4K 4:3 aspect ratio setting और एक in-app SuperView Digital Lens फीचर शामिल किया गया है। कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि इसके कारण काफी बड़ा और पहले से अधिक इंप्रेसिव फील्ड आफ व्यू मिलता है। अब यह कैमरा सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर के लिए और first-person perspectives के लिए काफी कम का बन गया है। जिन लोगों के पास पहले से हीरो एक्शन कैमरा है वह अपने सॉफ्टवेयर को फ्री में अपडेट कर सकते हैं। 

4:3 फुटेज को अल्ट्रा वाइड 16:9 फॉर्मेट में बदल देता है

HERO action camera का वजन केवल 86 ग्राम है। GoPro की ओर से बड़े उत्साह पूर्वक बताया गया है कि उनके तमाम कमरे में यह सबसे कम वजन का कैमरा है। सुपर व्यू सेटिंग पहले केवल हाई एंड मॉडल में उपलब्ध थी लेकिन अब इस कॉम्पैक्ट डिवाइस में भी मिल रही है। यह कैमरा 4:3 फुटेज को अल्ट्रा वाइड 16:9 फॉर्मेट में बदल देता है। यानी एक ही कैमरा इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल के लिए शानदार वीडियो रिकॉर्डिंग करता है। उपभोक्ताओं के लिए यह एक काफी सस्ता विकल्प है जिसमें वीडियो क्वालिटी और ड्युरेबिलिटी से कोई समझौता नहीं किया गया है। 

GoPro ने HERO action camera की खास बातें

  1. Ultra-wide Immersive Imaging 
  2. Compact Photography Innovation 
  3. Accessible High-quality Video Tools 
  4. Wider Social Media Content Capture

GoPro HERO action camera किसके लिए उपयोगी है

बैंकिंग और फाइनेंस के सेक्टर में KYC के लिए यह कैमरा सबसे ज्यादा उपयोगी हो सकता है। अच्छी वीडियो क्वालिटी के लिए इस कैमरे को पसंद किया जा सकता है। इस कैमरे को सिक्योरिटी गार्ड के ओपन हेलमेट में फिट कर देंगे तो सिक्योरिटी सिस्टम मजबूत हो जाएगा और रात के समय सिक्योरिटी गार्ड के सोने का खतरा भी खत्म हो जाएगा। डिजिटल कंटेंट क्रिएटर की तो बात ही क्या करना। यह कैमरा उनके लिए सबसे ज्यादा उपयोगी है। इसके अलावा Adventure Sports के मामले में भी इस कैमरे को बेजोड़ बताया जा रहा है। कुल मिलाकर कंपनी बड़े-बड़े दावे कर रही है। एक बार कंपनी के दावे चेक करना तो बनता है।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });