IPO GMP 40% से लेकर -19% तक, पढ़िए फरवरी में किस कंपनी ने कितना मुनाफा दिया

भारत के शेयर बाजार में आईपीओ, बिजनेस लोन जैसे हो गए हैं। वह कंपनियां जिनकी स्थापना परिवार के नाम पर की गई थी उनके सार्वजनिक प्रस्ताव भी बाजार में दिखाई दे चुके हैं। ग्रे मार्केट प्रीमियम के कारण, Initial public offering को अप्लाई करने वालों की संख्या भी काफी बढ़ गई है, परंतु फरवरी का महीना हर ओपन होने वाले आईपीओ को अप्लाई करने वाले इन्वेस्टर और कंपनी के मैनेजमेंट बोर्ड को काफी कुछ सिखाने वाले आंकड़े प्रस्तुत करता है। 

IPO LISTING GAIN - अब तक कितनी कंपनियों ने मुनाफा दिया

Malpani Pipes IPO का जीएमपी 2.22% था परंतु यह कंपनी -4.56% पर लिस्ट हुई।
Dr. Agarwal's IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम 13 प्रतिशत से शुरू हुआ। ओपनिंग वाले दिन 1.24% रह गया था। लिस्टिंग वाले दिन -1% था और एक्चुअल में -3.22% पर लिस्टिंग हुई।
Chamunda Electricals SME IPO GMP 22% से शुरू हुआ था। जब आईपीओ ओपन हुआ तो 26% और क्लोज हुआ तो 54% था। अलॉटमेंट वाले दिन 30% रह गया था परंतु दूसरे ही दिन 40% हुआ और फिर लिस्टिंग वाले दिन तक 40% रहा। इस महीने की यह एक बार गुड न्यूज़ है की लिस्टिंग भी 40% प्रीमियम पर ही हुई। जिसको भी कंपनी के शेयर्स अलॉट हुए थे, उसकी बल्ले बल्ले हुई। 
Amwill Healthcare SME IPO ओपन होने के ठीक 1 दिन पहले GMP 12.61% था। इसके कारण लगभग 6 गुना सब्सक्राइब हुआ, लेकिन ग्रे मार्केट में ओपनिंग वाले दिन 5.41%, दूसरे दिन 9.91% और क्लोजिंग वाले दिन शाम को 0% रह गया। LISTING GAIN की उम्मीद से जितने भी लोगों ने अप्लाई किया था, ठगे से रह गए। GMP जो एक बार जीरो प्रतिशत हुआ तो फिर लिस्टिंग वाले दिन तक एक प्रतिशत पॉजिटिव नहीं हुआ। उम्मीद की जा सकती थी कि चलो जितना पैसा लगाया है उतना तो वापस मिल जाएगा लेकिन -19.95% पर लिस्टिंग हुई। ₹10 के फायदे की उम्मीद थी ₹20 का नुकसान हो गया। 

Ken Enterprises SME IPO के मामले में भी ऐसा ही हुआ है। आईपीओ ओपन होने के ठीक 1 दिन पहले GMP 38.30% हो गया था। इस नंबर ने LISTING GAIN वालों को आकर्षित किया और आईपीओ 4 गुना से अधिक अप्लाई हो गया। परंतु ग्रे मार्केट में कंपनी का चक्कर रिवर्स हो गया था। आईपीओ ओपनिंग वाले दिन GMP 26.60% और उसके दूसरे दिन 5.32% रह गया। लिस्टिंग वाले दिन तक ग्रे मार्केट का प्रीमियम 5.32% रहा लेकिन स्टॉक एक्सचेंज में यह कंपनी -9.57% पर लिस्ट हुई। जिन लोगों ने 38% की उम्मीद में अप्लाई किया था उनका तो जैसे ग्रे मार्केट से विश्वास ही उठ गया होगा। 

क्या ग्रे मार्केट में खेला हो रहा है

स्टॉक एक्सचेंज का ग्रे मार्केट पर कोई कानूनी नियंत्रण नहीं है। यहां प्रीमियम का निर्धारण बिल्कुल वैसे ही होता है जैसे सुबह के समय सब्जी मंडी में, सब्जी का होता है। शाम तक आंकड़े बदल भी जाते हैं, लेकिन फिर भी माना जाता था कि ग्रे मार्केट में सौदेबाजी करने वाले लोग, दूसरे वित्तीय विशेषज्ञों से ज्यादा अच्छे होते हैं। ग्रे मार्केट के लोगों की स्टडी ज्यादा गहरी होती है और ग्रे मार्केट के लोगों का वैल्यूएशन ज्यादा सटीक होता है। 

हजारों उदाहरण है जो इस मान्यता को मजबूत करते हैं परंतु पिछले कुछ समय से स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि, GMP आंकड़ों का, नासमझ इन्वेस्टर्स को शिकार बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। आईपीओ की ओपनिंग वाले दिन या फिर उसके एक-दो दिन पहले ग्रे मार्केट में अचानक 25% से अधिक प्रीमियम दिखाई देने लगता है। जब आईपीओ भर जाता है तो प्रीमियम डाउनलोड लगता है। कई बार तो ऐसा होता है कि स्टॉक मार्केट में जो लिस्टिंग होती है वह ग्रे मार्केट प्रीमियम के बिल्कुल विपरीत होती है। 

उदाहरण के लिए Ken Enterprises के GMP आंकड़ों को देखकर ऐसा लगता है जैसे भोले भाले इन्वेस्टर्स को जाल में फंसाने के लिए ओपनिंग की एक दिन पहले GMP 38.30% दिखाई और फिर अंत तक 5.32% दिखाते रहे ताकि कंपनी के स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग से पहले तक इन्वेस्टर्स पैनिक ना करें लेकिन एक्चुअल में स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी -9.57% पर लिस्ट हुई। ग्रे मार्केट के विशेषज्ञों का कैलकुलेशन इतना खराब कैसे हो सकता है। मान लेते हैं कि 38% गलत हो गया था, दूसरे दिन संशोधन हुआ और 26% पर आए, आखरी में 5% तो था। इसमें तो 0.0001% का भी फिर बदल नहीं होना चाहिए था। 

ऐसे और भी बहुत सारे उदाहरण है, जो अलर्ट करते हैं कि सिर्फ GMP देखकर किसी भी कंपनी के सार्वजनिक प्रस्ताव को स्वीकार मत करना। फंडामेंटल्स जरूर देखना ताकि या तो LISTING GAIN का आनंद मिले या फिर कम से कम अपना पैसा तो सुरक्षित रहे।

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें।

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });