Hexaware Technologies IPO की शेयर बाजार में इस कदर वाट लगी है कि, लंबे समय तक इसकी कहानी सुनाई जाएगी। कंपनी ने 8750 करोड़ का आईपीओ ओपन किया था 14 फरवरी को क्लोजिंग है और 13 फरवरी तक केवल 0.17% सब्सक्राइब हो पाया है। सरल शब्दों में कंपनी ने इन्वेस्टर्स से 8750 करोड रुपए मांगे थे और पब्लिक ने लगभग 15 करोड रुपए दिए हैं। बताइए, कोई इतनी बढ़िया कंपनी में इन्वेस्ट करने को तैयार नहीं है। चलिए हम इसका कारण बताते हैं। इससे पहले कंपनी और आईपीओ के बारे में थोड़ा जान लीजिए।
About Hexaware Technologies Limited
कंपनी की स्थापना सन 1992 में हुई थी। रजिस्टर्ड ऑफिस मुंबई महाराष्ट्र में है। यह कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित Digital and Technology Services प्रदान करती है। कंपनी के Major Offshore Delivery Centers चेन्नई, पुणे, बेंगलुरु और नोएडा आदि में स्थित है। भारत के बाहर में भी सेंटर है। कंपनी ऑफ गुजरात के अहमदाबाद में नया सेंटर खोलना चाहती है और इसी के साथ Tier 2 cities शहरों में अपने बिजनेस का विस्तार करना चाहती है। भारत के बाहर अमेरिका, यूरोप और एशिया प्रशांत में 16 ऑफिसर 39 सेंटर्स के माध्यम से Global Delivery Presenc है।
Hexaware Technologies - Business Segments
- Financial Services
- Healthcare & Insurance
- Manufacturing & Consumer
- Hi-Tech & Professional Services
- Banking
- Travel & Transportation
Hexaware Technologies Limited Financial
पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में 10.77% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 12.83% वृद्धि हुई है, जबकि इसके 1 साल पहले कंपनी के रेवेन्यू में 29.46% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 12.83% वृद्धि हुई थी। 31 दिसंबर 2024 की स्थिति कंपनी की ओर से घोषित नहीं की गई है परंतु 30 सितंबर 2024 की स्थिति में कंपनी का रेवेन्यू और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स देखकर कहा जा सकता है कि इस साल भी रेवेन्यू और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 10 से 15% की ग्रोथ देखने को मिलेगी। बड़ी बात यह है कि इतना टर्नओवर होने के बावजूद कंपनी के ऊपर कोई बैंक लोन और बाजार की उधारी नहीं है।
Hexaware Technologies IPO - Opening, Closing, Allotment, Listing, Date
- IPO Open Date - Wednesday, February 12, 2025
- IPO Close Date - Friday, February 14, 2025
- Basis of Allotment - Monday, February 17, 2025
- Initiation of Refunds - Tuesday, February 18, 2025
- Credit of Shares to Demat - Tuesday, February 18, 2025
- Listing Date - Wednesday, February 19, 2025
Hexaware Technologies IPO Investment
- Face Value - ₹1 per share
- Price Band - ₹674 to ₹708 per share
- Lot Size - 21 Shares
- Minimum investment - ₹14,868
- Maximum investment - ₹1,93,284
Hexaware Technologies IPO GMP
इस आईपीओ के साथ ग्रे मार्केट में तो कुछ ऐसा हुआ जी, कि पूछो मत। 6 फरवरी को आईपीओ प्राइस 708 रुपए घोषित किया गया। ग्रे मार्केट में 19 रुपए यानी 2.68% प्रीमियम पर ट्रेडिंग शुरू हुई। इसके बाद लगभग हर रोज GMP चेंज हुआ और ओपनिंग वाले दिन 0.42% रह गया था। आज जब आईपीओ क्लोज हो रहा है तो ग्रे मार्केट में सिर्फ 0.28% प्रीमियम रह गया है। यदि यही हाल रहा तो लिस्टिंग वाले दिन तक आंकड़े (-) में चले जाएंगे।
Hexaware Technologies IPO Apply or Not
कारोबार के आंकड़े बताते हैं कि कंपनी का मैनेजमेंट स्मार्ट है। बिजनेस करना जानता है और प्रॉफिट बनाना भी जानता है, लेकिन लगता है कि इन आंकड़ों को देखने के बाद कंपनी का मैनेजमेंट ओवर स्मार्ट हो गया। शायद कंपनी का बोर्ड ने सोचा होगा कि, हर इत्ते-बित्ते आईपीओ 10-20X सब्सक्राइब हो रहे हैं, तो फिर अपन को भी मौके का फायदा उठाना चाहिए। वैसे भी बाजार में टेक कंपनी के प्रति तो बड़ी दीवानगी होती है। शायद यही ओवर कॉन्फिडेंस, कुछ बड़े और गलत डिसीजन का कारण बन गया।
कंपनी में चवन्नी नहीं लगाएंगे, पूरा पैसा घर ले जाएंगे
एक तरफ कंपनी ने अपनी प्रस्तावना में कारोबार को बढ़ाने की इच्छा जताई है और दूसरी तरफ यह पूरे का पूरा आईपीओ ऑफर फॉर सेल कर दिया। अर्थात कंपनी के कारोबार को बढ़ाने में एक पैसा खर्च नहीं किया जाएगा। पब्लिक से 8750 करोड़ रुपए लेकर कंपनी के पुराने इन्वेस्टर अपने पास रख लेंगे, और अपने 12.36 करोड़ शेयर्स पब्लिक में बांट देंगे।
₹10 शेयर के लिए आईपीओ प्राइस 7080 है
दूसरी खास बात यह है कि, जिस प्रकार वर्ल्ड लेवल का ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतने के बाद मॉडल अपनी फीस बढ़ा लेती है, इस कंपनी ने भी कुछ ऐसा ही किया है। सालाना वृद्धि 12% के आसपास है फिर भी कंपनी ने अपने ₹10 बेसिक प्राइस के शेयर को 10 हिस्सों में डिवाइड किया और ₹1 मूल्य के शेयर के लिए 708 रुपए की डिमांड की है। शेयर मार्केट में ज्यादातर लोग एक शेर की बेसिक प्राइस ₹10 मानकर चलते हैं। इस हिसाब से कंपनी ने ₹10 वाले एक शेयर के लिए 7080 रुपए मांग लिए हैं। अर्थात जिस व्यक्ति ने इस कंपनी में ₹10 प्रति शेयर की दर से इन्वेस्टमेंट किया है उसे 32 साल में 70700% प्रॉफिट होने वाला है।
जबकि कंपनी रॉकेट की तरह तरक्की नहीं कर रही है। यहां 3 साल में डबल और 5 साल में ट्रिपल की कोई संभावना नहीं है। कंपनी की वार्षिक वृद्धि दर 12% के आसपास है। अब आप खुद कैलकुलेट कर लीजिए की 32 साल बाद आपको कितना रिटर्न मिलेगा।
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।