भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री दीपक सक्सेना जब किसी सिस्टम को ठीक करने के पीछे पड़ जाते हैं तो उसकी दसों दिशाओं को दुरुस्त करके ही मानते हैं। प्राइवेट स्कूल और नर्मदा घाट के साथ अब जबलपुर के कलेक्टर से दीपक सक्सेना पटवारियों के पीछे पड़ गए हैं। आज दो पटवारी सस्पेंड किए गए। दो पटवारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए। कंट्रोल रूम बनाया गया और पब्लिक से अपील की गई कि वह पटवारी पर नजर रखें। पटवारी गड़बड़ करें तो कंट्रोल रूम को बताएं।
पटवारी रामकृपाल नेताम एवं देवीदीन पटेल सस्पेंड
पटवारी मुख्यालय के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले जिन दो पटवारियों को निलंबित किया गया है उनमें शहपुरा तहसील के पटवारी रामकृपाल नेताम एवं देवीदीन पटेल शामिल हैं। संयुक्त कलेक्टर धीरेन्द्र सिंह द्वारा कल बुधवार को किये गये आकस्मिक निरीक्षण के दौरान ये दोनों पटवारी तय मुख्यालय से अनुपस्थित पाये गये थे। इन पटवारियों में रामकृपाल नेताम का बुधवार को मुख्यालय ग्राम पंचायत किसरोंद एवं देवीदीन पटेल का मुख्यालय ग्राम पंचायत हीरापुर बंधा तय किया गया था। संयुक्त कलेक्टर धीरेन्द्र सिंह ने निरीक्षण के दौरान ग्राम वासियों से भी चर्चा की। चर्चा में दोनों गांव के निवासियों ने बताया कि ये पटवारी नियमित तौर पर ग्राम पंचायत में उपस्थित नहीं होते हैं। दोनों पटवारियों को कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने एवं अनुशासनहीनता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और निलंबन काल के दौरान उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय शहपुरा नियत किया गया है।
पटवारी रवि नामदेव एवं राहुल तिवारी को कारण बताओं नोटिस
आकस्मिक निरीक्षण की कार्यवाही में सिहोरा तहसील के दो पटवारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किये गये हैं। संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नदीमा शीरी के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान ये दोनों पटवारी हृदयनगर के रवि नामदेव एवं गांधीग्राम के राहुल तिवारी अपने मुख्यालय से अनुपस्थित पाये गये थे। ग्रामीणों ने भी चर्चा के दौरान संयुक्त कलेक्टर को इन दोनों पटवारियों की मुख्यालय पर पूरे समय उपस्थित नहीं रहने की शिकायत की थी। दोनों पटवारियों को उनकी इस लापरवाही और अनुशासनहीनता पर कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं। तय समय अवधि के भीतर और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर दोनों को एक पक्षीय कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई है।
पटवारी भरतलाल सेन और श्रीमती तरूण कौर को प्रशस्ति पत्र
जैसा कि हमने बताया कि श्री दीपक सक्सेना सिस्टम को ठीक करने के लिए चारों तरफ से काम करते हैं। इसलिए वह अच्छा काम करने वाले पटवारियों को सम्मानित करने का काम भी कर रहे हैं। अपर कलेक्टर श्री नाथूराम गोंड ने कल बुधवार को सिमरिया एवं नीची पहुंचकर पटवारी मुख्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया था। आकस्मिक निरीक्षण में पाटन तहसील के पटवारी हल्का नंबर 45 के पटवारी भरतलाल सेन और पटवारी हल्का नंबर 44 की पटवारी श्रीमती तरूण कौर ग्राम पंचायत कार्यालयों में किसानों के साथ बैठ कर पीएम किसान ईकेवायसी, फार्मर रजिस्ट्री, आरओआर, खसरा लिंकिंग निराकरण करते मिले। अपर कलेक्टर श्री गोंड ने मौके पर मौजूद किसानों और ग्रामीणों से चर्चा कर भी पटवारियों की उपस्थिति की जानकारी ली। किसानों और ग्रामीणों ने दोनों पटवारियों के कार्य प्रणाली को सराहते हुए बताया कि ये दोनों तय दिन मुख्यालय पर पूरे समय मौजूद रहकर राजस्व प्रकरणों का निराकरण कर रहें हैं।
जबलपुर कलेक्टर के पटवारियों को निर्देश
राजस्व प्रकरणों के निराकरण को गति देने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना के निर्देशानुसार पटवारी हल्कों में शामिल ग्राम पंचायतों में पटवारियों की उपस्थिति के दिन और समय नियत करने के बाद प्रशासन द्वारा अब जिले में पदस्थ सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों, तहसीलदारों एवं नायाब तहसीलदारों को पटवारियों की उपस्थिति का रजिस्टर संधारित करने के निर्देश दिये गये हैं।
निर्देश में कहा गया है कि प्रत्येक गांव के भ्रमण के दौरान पटवारियों को फार्मर रजिस्ट्री, आरओआर, खसरा लिंकिंग, पीएम किसान ई-केवायसी, नक्शा बटांकन, राजस्व वसूली, गिरदावरी कार्य का सत्यापन एवं कृषि संगणना के प्रत्येक दिन किये गये कार्य की प्रगति बिंदुवार संधारित करनी होगी।
जबलपुर पटवारी कंट्रोल रूम का नंबर
इसके साथ ही इन अधिकारियों को भ्रमण वाले गावों में पटवारी का नाम, मोबाइल नंबर, उपस्थिति का दिन और समय ग्राम के पंचायत कार्यालय शाला एवं शासकीय भवनों पर लिखवाने के निर्देश भी दिये गये हैं। अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को अपना तथा संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार का मोबाईल नंबर भी इन स्थानों पर लिखवाने कहा गया है, ताकि यदि पटवारी किसी ग्राम में अनुपस्थित रहते हैं तो ग्रामवासी इसकी शिकायत अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, तहसीलदार या जिला कंट्रोल रूम के फोन नंबर 0761-2624350 एवं 0761-2624355 पर कर सकें।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।