मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सबसे लग्जरी और हेरिटेज जहांनुमा पैलेस के खाने में कांच के टुकड़े का मामला सामने आया है। एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें जहांनुमा पैलेस के शेफ सॉरी कहते नजर आ रहे हैं। पीड़ित ग्राहक ने यह वीडियो जागरूकता के लिए वायरल किया है। सीनियर फूड इंस्पेक्टर का कहना है कि हम इस मामले की जांच करेंगे।
JEHAN NUMA के शेफ सॉरी-सॉरी कहते रहे
वायरल हुए वीडियो में महिला कह रही है कि 'हम जहांनुमा पैलेस में बैठे हैं। यहां पर खाने में कांच सर्व किया जा रहा है। इसकी जिम्मेदारी कौन ले रहा है? इस पर शेफ सॉरी कहते हैं तो महिला कह रही है कि गला कट जाता तो आपके सॉरी का हम क्या करते? आपके 'आई एग्री' से कुछ नहीं होता। यदि खाने लायक है तो खाकर बताइए। करीब 1 मिनट के वीडियो के आखिरी में शेफ ने मामले को सुलझाने की बात कही। मीनल राय ने बताया कि मेरी बहन और जीजाजी की गुरुवार को मैरिज एनिवर्सरी थी। इस दौरान वे परिवार के साथ होटल गए थे। उन्होंने खाना ऑर्डर किया। जैसे ही वह टेबल पर आया, उसमें कांच का टुकड़ा मिला। इस पर आपत्ति भी जताई। बहन ने ही वीडियो बनाए। हालांकि, वे बिना खाना खाए ही वापस लौट गए।
शिकायत नहीं मिली फिर भी जांच करेंगे
भोपाल के खाद्य औषधि एवं प्रशासन विभाग ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। सीनियर फूड इंस्पेक्टर देवेंद्र दुबे ने बताया कि, वीडियो सामने आया है। लिखित शिकायत नहीं मिली है। फिर भी जांच करवाएंगे। वहीं जहांनुमा पैलेस की ओर से अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।