Head:- JK HOSPITAL BHOPAL में जूनियर डॉक्टर की मौत, बैतूल के रहने वाले थे - NEWS TODAY
---------

JK HOSPITAL BHOPAL में जूनियर डॉक्टर की मौत, बैतूल के रहने वाले थे - NEWS TODAY

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के रहने वाले जूनियर डॉक्टर सुमित की भोपाल के जेके हॉस्पिटल में अचानक मृत्यु हो गई। डॉक्टर सुमित हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में ड्यूटी पर थे। यहीं पर उनकी तबीयत बिगड़ी, तत्काल इलाज मिला लेकिन फिर भी सीनियर डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए। 

आठनेर में मेडिकल ऑफिसर के रूप में सराहनीय सेवाएं दी थीं

डॉक्टर सुमित पटैया गांव मांडवी, तहसील आठनेर, जिला बैतूल के रहने वाले थे। उनके पिता श्री रोशन लाल पटैया ग्राम कृषि विस्तार अधिकारी के पद से रिटायर हुए हैं। MBBS की पढ़ाई पूरी करने के बाद कोरोना काल में बैतूल के आठनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल ऑफिसर के रूप में सराहनीय सेवाएं दी थीं। इसके अलावा उन्होंने बैतूल जिला अस्पताल में भी अपना योगदान दिया था। एमडी मेडिसिन डिग्री कोर्स करने के लिए एलएन मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लिया था। JK HOSPITAL इसी मेडिकल कॉलेज से संलग्न है। एलएन मेडिकल कॉलेज के मेडिकल स्टूडेंट्स जेके हॉस्पिटल में ही प्रैक्टिस करते हैं। 

डॉक्टर सुमित JK HOSPITAL के आईसीयू वार्ड में ड्यूटी पर थे। बताया गया है कि अचानक उन्हें चक्कर आए और वह जमीन पर गिर गए। तत्काल उनका इलाज शुरू किया गया, लेकिन बुधवार दिनांक 5 फरवरी 2025 की दोपहर डॉक्टर सुमित की मृत्यु हो गई। जेके हॉस्पिटल के आईसीयू में तत्काल इलाज मिलने के बावजूद डॉक्टर सुमित को बचाया नहीं जा सका।

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });