मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नजदीक सीहोर में इंदौर-भोपाल हाईवे पर स्थित कुबरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव और शिव महापुराण की तैयारी शुरू हो गई है। आयोजन समिति अपनी तरफ से भव्य तैयारी कर रही है परंतु पिछली बार काफी भीड़भाड़ हो गई थी और इस बार प्रयागराज महाकुंभ में लोगों की भक्ति देखकर व्यवस्था की चिंता की स्थिति बन गई है। सीहोर कलेक्टर की ओर से इस बारे में अब तक कोई स्टेटमेंट नहीं आया है।
कुबेरेश्वर धाम सीहोर रुद्राक्ष महोत्सव 2025 कितना भव्य होगा
विठलेश सेवा समिति की ओर से जानकारी मिली है कि, सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में 25 फरवरी से शुरू होने वाले सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव शिव महापुराण की तैयारियां जोरों पर हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 13 लाख वर्ग फीट का विशाल पंडाल बनाया जा रहा है, जबकि भोजन प्रसादी के लिए 11 एकड़ का क्षेत्र निर्धारित किया गया है। 40-40 फीट के एक दर्जन से अधिक गेट आधुनिक लाइटों से सजाए जाएंगे। इसके अलावा, दो विशेष गेट 12-12 फीट के चलित लाइटों से जगमगाएंगे। मंदिर परिसर के 60 एकड़ क्षेत्र में बोलार्ड लाइट, एलईडी स्टिंग लाइट, सोलर डेकोरेटिव लाइट और एलईडी रोप लाइट की विशेष व्यवस्था की जा रही है। पंडित समीर शुक्ला के अनुसार, विशेष डिजाइनर लाइटों से देवी-देवताओं की आकृतियां उभारी जाएंगी, जो श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक और सौंदर्यपूर्ण अनुभव प्रदान करेंगी।
एक 50000 श्रद्धालुओं को भोजन कराया जाएगा
आधुनिक ऑटोमेटिक किचन में एक समय में 50 हजार श्रद्धालुओं को भोजन कराने की क्षमता है, जबकि पूरे दिन में यह संख्या 1 लाख तक पहुंच सकती है। किचन में स्वचालित चपाती मशीन, सब्जी काटने, आटा गूंधने और भोजन पकाने की अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई हैं। रविवार को ही धाम पर 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को दाल-चावल, रोटी और हलवे का प्रसाद वितरित किया गया।
कुबेरेश्वर धाम सीहोर शिवरात्रि महोत्सव 2025 की खास बातें
- 13 लाख वर्ग फीट का विशाल पंडाल
- 11 एकड़ में भोजन प्रसादी की व्यवस्था
- 40-40 फीट के एक दर्जन से अधिक आधुनिक लाइटों से सजे गेट
- 12-12 फीट के दो विशेष चलित लाइटों से जगमगाते गेट
- 60 एकड़ क्षेत्र में विशेष लाइटिंग व्यवस्था
- आधुनिक ऑटोमेटिक किचन, 50 हजार श्रद्धालुओं को एक समय में भोजन कराने की क्षमता
- विशेष डिजाइनर लाइटों से देवी-देवताओं की आकृतियां
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।