Head:- MANDALA के SDO FOREST आधी रात को टीकमगढ़ में महिला कर्मचारी के साथ लॉक, VIDEO VIRAL
---------

MANDALA के SDO FOREST आधी रात को टीकमगढ़ में महिला कर्मचारी के साथ लॉक, VIDEO VIRAL

मध्य प्रदेश शासन वन विभाग में SDO के पद पर पदस्थ एक अधिकारी, टीकमगढ़ में एक महिला कर्मचारी के साथ उसके घर में लॉक कर दिए गए। अधिकारी की वर्तमान पोस्टिंग मंडला जिले में है। पूर्व अतिथि शिक्षक ने रात 1:30 बजे घर में लॉक लगाया। इस समय SDO FOREST और महिला कर्मचारी, दोनों घर के अंदर थे। सुबह पुलिस और पत्रकारों को बुलाकर सबके सामने घर का ताला खोला गया। लोगों ने वीडियो रिकॉर्ड किए। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और थाने ले गई। 

शिवपुरी के शहीद की विधवा टीकमगढ़ में SDO के साथ लॉक मिली

सन 2012 में, शिवपुरी जिले में एक दुखद घटनाक्रम के दौरान, एक फॉरेस्ट गार्ड शहीद हो गया था। सन 2013 में वन विभाग ने उसकी पत्नी को उसके स्थान पर अनुकंपा नियुक्ति दी। सन 2014 में शाहिद की विधवा की पहली पोस्टिंग निवाड़ी में हुई। 2016 में उसने टीकमगढ़ ट्रांसफर ले लिया और क्लर्क क्रिकेट पद पर पदस्थ है। बताया जा रहा है कि यहीं पर शहीद की विधवा ने एक अतिथि शिक्षक से शादी कर ली और अपने ही डिपार्टमेंट की SDO के साथ उसका आफ्टर मैरिटल अफेयर शुरू हो गया। 

SDO FOREST नौकरी दांव पर लगाकर मंडला से टीकमगढ़ आया

मंडला के एसडीओ को जब टीकमगढ़ में पकड़ा गया तब उसके पास सरकारी वाहन था। मंडला से टीकमगढ़ 400 किलोमीटर की दूरी, सरकारी वाहन से सरकारी खर्च पर तय की गई। मंडला के डीएफओ नित्यानंदम ने बताया कि वह कोर्ट में पेशी बोलकर गए हैं। यानी सरकारी काम से गए हैं। सवाल उठता है कि रात में 1:30 बजे, वन विभाग के रेस्ट हाउस में जाने के स्थान पर महिला कर्मचारी के घर क्यों गए जबकि घर में महिला कर्मचारी अकेली थी। इस मामले में यदि जांच अधिकारी कंप्रोमाइज ना करे तो एसडीओ की नौकरी खतरे में है। 

अतिथि शिक्षक बेरोजगार हो गया, पत्नी भी पराई हो गई 

इस पूरे घटनाक्रम का बेसिल ब्लोअर एक अतिथि शिक्षक है, जो फिलहाल बेरोजगार है। सरकारी शिक्षक बनने का सपना टूट चुका है। प्राइवेट नौकरी करके अपनी पहचान बढ़ाने की कोशिश करता है। उसका गुस्सा इस बात पर भी है कि, एक तरफ सरकारी नौकरी चली गई और दूसरी तरफ सरकारी कर्मचारी पत्नी भी पराई हो गई। 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });