Madhya Pradesh Board of Secondary Education Bhopal द्वारा आयोजित कक्षा 10 हाई स्कूल एवं कक्षा 12 हायर सेकेंडरी स्कूल वार्षिक परीक्षा के लिए नियम निर्देश पुस्तिका और गाइडलाइन जारी कर दी गई है। उसमें प्रत्येक संबंधित प्रश्न का उत्तर और परीक्षा आयोजित करने के लिए SOP - स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के बारे में विस्तार से बताया गया है।
MP BOARD 10th-12th exam 2025 Instruction book
निर्देश पुस्तिका के भाग 3 में कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के दायित्व बताए गए हैं। जिला पंचायत का मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्कूल शिक्षा में अपर संचालक भी होता है। पेज नंबर 18-27 में जिला शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारियां और 19-28 में कलेक्टर के प्रतिनिधि के दायित्व एवं निरीक्षण दल के दायित्व बताए गए हैं। पेज नंबर 20-29 में परीक्षक एवं समन्वय संस्था के प्राचार्य के दायित्व बताए गए हैं। पेज नंबर 21-30 में केंद्र अध्यक्ष के महत्वपूर्ण कार्यों की चेक लिस्ट दी गई है। इसी प्रकार टोटल 80 पेजों की निर्देश पुस्तिका में प्रत्येक विषय के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।
MP BOARD 10th-12th exam 2025 Instruction book Download
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग एवं ट्राइबल डिपार्टमेंट द्वारा संचालित सरकारी स्कूलों एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश, भोपाल से संबंधित प्राइवेट स्कूलों के कक्षा 10 हाई स्कूल एवं कक्षा 12 हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए आयोजित वार्षिक परीक्षा की निर्देश पुस्तक का प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें। सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड निर्देश पुस्तिका डिस्प्ले हो जाएगी। टोटल 80 पेज की पीडीएफ फाइल है। ऑनलाइन पढ़ सकते हैं एवं डाउनलोड भी कर सकते हैं। कृपया इसकी एक कॉपी का प्रिंट आउट निकाल कर रखें ताकि अप्रिय परिस्थितियों में परेशानी से बचा जा सके।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षा और नौकरियों से संबंधित से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में career पर क्लिक करें।